Land for Job Scam: 'लालू को अपने कर्मों का फल इसी धरती पर भुगतना होगा', BJP बोली- कानून कर रहा अपना काम
Bihar Politics: रविवार को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन भागलपुर पहुंचे थे. यहीं उन्होंने बयान दिया है.
भागलपुर: जमीन के बदले नौकरी (Land for Job Scam) देने के मामले में लालू परिवार (Lalu Family) से सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) लगातार पूछताछ और छापेमारी कर रही है. इसको लेकर राजनीति भी जारी है. रविवार को भागलपुर पहुंचे विधानसभा विरोधी दल के नेता विजय कुमार सिन्हा (Vijay kumar Sinha), पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने बड़ा बयान दिया है.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि जब कोई संवैधानिक संस्था देश के अंदर भ्रष्टाचारी या अपराध के मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करती है तो महागठबंधन की सरकार भाजपा-भाजपा की रट लगाने लगती है. कहा कि लालू यादव को कांग्रेस के शासनकाल में चारा घोटाले में जेल में डाला गया था. ऐसे कई मामले हैं जो खुल रहे हैं और उस पर एक्शन लिया जा रहा है. लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अपने कर्मों का फल इसी धरती पर भुगतना होगा और यह फल उनके कर्मों का ही परिणाम है. गलत करने वालों को सजा मिलना सुनिश्चित है.
सीएम नीतीश कुमार पर कसा तंज
नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर जमकर बरसते हुए विजय सिन्हा ने कहा सीएम ने व्यवधान पैदा किया है अब हमलोग इसका समाधान करेंगे. जब अपराधी और भ्रष्टाचारियों की जमात सरकार में भागीदारी करने लगे तो अपराध तो बढ़ेगा ही. इसका नमूना पूरे बिहार में बढ़ते अपराध से देखा जा सकता है.
पहले से चल रही जांच: शाहनवाज
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. बिहार में विपक्ष में एक साथ कई दल हैं तो शेष अन्य दलों पर भी कार्रवाई होती लेकिन ऐसा नहीं है. महागठबंधन के नेता ललन सिंह और शिवानंद तिवारी के आरोप के आलोक में यह कार्रवाई हुई है. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये आज का नहीं देवगौड़ा के समय का मामला है. जमीन के बदले जॉब देने की जांच पहले से ही चल रही है.
यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Case: प्रशांत किशोर के ट्वीट किए गए VIDEO पर तमिलनाडु में एक्शन, एक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला