ED Action: ईडी की हुई छापेमारी से लालू परिवार की बढ़ सकती है मुश्किलें, छापेमारी में बहुत कुछ मिला | 5 बड़ी बातें
Lalu Yadav News: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के यहां ईडी की कार्रवाई इन दिनों बिहार की सुर्खियों में है. वहीं, इस मामले को लेकर ईडी ने प्रेस रिलीज कर जानकारी दी है.
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू परिवार (Lalu Yadav) पर शुक्रवार को ईडी (ED) की कार्रवाई को लेकर बिहार की राजनीति में घमासान छिड़ गया है. इस कार्रवाई पर बयानजाजी तेज हो गई है. इस कार्रवाई में ईडी को क्या-क्या मिला है? इस पर सबकी नजरें टिकी हुई थी. बताया जा रहा है कि ईडी को इस कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है जिससे लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती है. वहीं, ईडी ने प्रेस रिलीज कर जानकारी दी कि इस छापेमारी में क्या-क्या मिला है? जानिए पांच प्वॉइंट्स में बड़ी बातें.
1. ईडी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी केडी-1088 नंबर का मकान, मैसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड है. ये चार मंजिला कोठी है जो तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) और उनके परिवार के स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनी एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का है. 150 करोड़ के मूल्य वाले इस बंगले को तेजस्वी यादव और उनके परिवार को कागज पर मात्र चार लाख रुपये के मूल्य पर बेच दिया गया है.
2. ईडी की छापेमारी में पता चला है कि रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार द्वारा रेलवे में नौकरी दिलाने के एवज में पटना सहित अन्य क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर कई जमीनों की अवैध रूप से रजिस्ट्री कराई गई. इन जमीन का वर्तमान बाजार मूल्य 200 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
3. ईडी ने इन जमीनों की रजिस्ट्री के लिए खड़े किए गये कई बेनामी लोगों, फर्जी संस्थाओं और दूसरे लोगों की पहचान की है.
4. ईडी ने पाया है कि लालू यादव के परिवार द्वारा रेलवे की ग्रुप डी की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले गरीब लोगों से मात्र 7.5 लाख रुपये में जमीन के चार प्लॉट खरीदने की जानकारी दी गई है. सिर्फ साढ़े सात लाख रुपये में खरीदी गई इन चार जमीन को आरजेडी के पूर्व विधायक सैयद अबू दोजाना को साढ़े तीन करोड़ में बेच दिया गया.
5. ईडी की जांच में यह भी पाया गया कि साढ़े तीन करोड़ रुपये का बड़ा हिस्सा तेजस्वी प्रसाद यादव के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया था.
वहीं, लालू परिवार के 24 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी में 600 करोड़ की हेराफेरी का खुलासा हुआ है. छापेमारी में लगभग 600 करोड़ रुपये की आपराधिक आय का पता चला है. 600 करोड़ की संपत्ति गलत तरीके से अर्जित की गई. इनमें से 350 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति मिली है. वहीं, बेनामी लोगों के नाम पर 250 करोड़ रुपये के लेनदेन किए गए हैं. जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में दिल्ली एनसीआर, पटना, मुंबई और रांची में 24 जगहों पर छापा मारा गया था. इन जगहों पर तलाशी में एक करोड़ रुपये, 1900 अमेरिकी डॉलर सहित दूसरी विदेशी मुद्रा, 540 ग्राम सोने की ईंट और डेढ़ किलोग्राम से ज्यादा सोने के आभूषण बरामद किए गए.
शुक्रवार को कई ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबियों पर पटना समेत दिल्ली के कई ठिकानों पर शुक्रवार को ईडी ने छापेमारी की. वहीं, राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ स्थित आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के आवास पर भी शुक्रवार को ईडी ने छापेमारी की थी. यह कार्रवाई करीब 12 घंटे छापेमारी चली थी.