पटना: सोमवार को पटना में राबड़ी आवास पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) से सीबीआई ने करीब चार घंटे तक पूछताछ की है. अब खबर है कि जल्द टीम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के पास जाने वाली है. एएनआई से बातचीत में सीबीआई के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि लालू प्रसाद यादव को कुछ दिनों पहले पूछताछ को लेकर समन भेजा गया है जिसके बाद अब जल्द ही उनसे भी पूछताछ की प्रक्रिया की जा सकती है. लालू प्रसाद य़ादव फिलहाल दिल्ली में हैं. बीते साल दिसंबर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है.


राबड़ी देवी से पूछताछ खत्म


हालांकि अधिकारी ने किसी तारीख का जिक्र नहीं किया है कि वो कब पूछताछ के लिए जा सकते हैं. इसके पहले राबड़ी देवी को भी पूछताछ के लिए समन किया गया था जिसमें उन्होंने अपने आवास को चुना और टीम सोमवार को वहां पहुंची. बताया गया कि करीब चार घंटे तक पूर्व मुख्यमंत्री से पूछताछ की गई है.



इस दौरान आरजेडी के कार्यकर्ता ने बाहर धरना भी दिया और जमकर बवाल मचाया. नौकरी के बदले जमीन मामले को लेकर लालू परिवार घेरे में है. मई 2022 में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी. आरजेडी के कई नेताओं के यहां भी रेड की गई थी. सोमवार को पूछताछ को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र पर हमला बोला और कहा कि हमें केवल फंसाने की साजिश की जा रही है. वहीं मामले को लेकर राजनीतिक गलियारे से भी तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है.


13 लोगों पर है चार्जशीट


सीबीआई ने अक्टूबर 2022 में लालू यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. लालू प्रसाद यादव के मंत्री बने रहने के दौरान यानी 2004 से 2009 के बीच रेलवे में भर्ती के दौरान का ये मामला है. इसे लेकर पहले भी कई दफे लालू परिवार समेत आरजेडी के कई बड़े नेताओं के यहां रेड की जा चुकी है.


यह भी पढ़ें- Land For Job Scam: क्यों लालू परिवार का पीछा नहीं छोड़ रही CBI, क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम? विस्तार में जानें