Land For Job Scam: 'तेजस्वी का जेल जाना है तय', बीजेपी के सुशील मोदी को इस मामले में JDU अध्यक्ष ललन सिंह पर है भरोसा
BJP Statement: नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले को लेकर सुशील मोदी ने लालू परिवार पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह को लेकर भी बयान दिया.
पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने रविवार को कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने कभी फर्जी, कमजोर दस्तावेज नहीं बल्कि मजबूत तथ्यों पर आधारित इतने पुख्ता सबूत जांच एजेंसी को उपलब्ध कराया है कि आज तक कोई बचकर निकल नहीं पाया है. चारा घोटाला हो या आईआरसीटीसी घोटाला (Irctc Scam) हर घोटाले के सबूत के पीछे ललन सिंह का हाथ है. इन्हीं के कागजातों के आधार पर लालू प्रसाद को चारा घोटाला के चार मामलों में सजा हो चुकी है. ललन सिंह केवल पुख्ता सबूत ही नहीं बल्कि मुकदमे के हर पल-पल की स्वयं मॉनिटरिंग भी करते हैं.
'कभी मुकदमा बंद नहीं हुआ था'
सुशील मोदी ने कहा कि रेलवे की नौकरी के बदले जमीन घोटाले, जिसमें पिछले दिनों तेजस्वी यादव और लालू परिवार से पूछताछ हुई उसके भी सारे कागजात 2008 में ललन सिंह और शरद यादव ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिया था लेकिन केंद्र में आरजेडी के समर्थन से यूपीए की सरकार चल रही थी. इस वजह से प्रधानमंत्री सचिवालय से कागज गायब करा दिए गए. 2014 में एनडीए की सरकार बनने के बाद फिर से कागजात सुपुर्द किए गए. कभी मुकदमा बंद नहीं हुआ था. इस घोटाले की जांच अगस्त में महागठबंधन की सरकार बनने के एक साल पहले ही प्रारंभ हो गई थी.
ललन सिंह डरे हुए हैं- सुशील मोदी
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि ललन सिंह को परिणाम का पूरा अंदेशा है चूंकि कागज उन्हीं के दिए हुए हैं इसलिए डरे हुए हैं. कागज कभी मरते नहीं हैं. संचिका कभी बंद नहीं होती है. भागलपुर दंगे में एक दोषमुक्त किए जा चुके आरोपी कामेश्वर यादव को 15 सालों के बाद ललन सिंह के प्रयास से मुकदमा खोलकर नीतीश सरकार में सजा दिलाई गई थी.
'लालू यादव चार मामलों में सजायाफ्ता हो चुके हैं'
आगे बीजेपी नेता ने कहा कि लालू परिवार मीडिया के सामने दहाड़ते हैं और सीबीआई के सामने भीगी बिल्ली बन जाते हैं. झुकने या लड़ने का प्रश्न नहीं है बल्कि पुख्ता सबूत होंगे तो कोई बच नहीं सकता. आखिर लालू प्रसाद झुके या ना झुके, चार मामलों में सजायाफ्ता हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar News: रेल रोको मामले में गिरिराज सिंह समेत 23 आरोपी बरी, सबूतों के अभाव में कोर्ट ने सुनाया फैसला