पटना: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रेलवे में ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाला (Land for Job Scam Railway) के सिलसिले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के निजी सचिव संजय यादव (Sanjay yadav) को आज बुधवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. अधिकारियों ने बताया कि तेजस्वी के निजी सचिव संजय यादव से शनिवार को पूछताछ की गई थी. उन्होंने बताया कि संजय यादव को फिर से पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया गया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए थे.
यह कथित घोटाला राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री के पद पर रहने के दौरान हुआ था. एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए अब बुधवार को अपने समक्ष उपस्थित होने को कहा है. संजय यादव ने 2015 में भी तेजस्वी के उपमुख्यमंत्री रहने के दौरान उनके निजी सचिव के तौर पर सेवा दी थी. अधिकारियों ने बताया कि संजय को पूर्व में भी तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने सीबीआई की नोटिस को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी.
यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2022: छठ पूजा कब है? जानिए नहाय खाय और खरना की सही तिथि, अर्घ्य का समय भी देखें
विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल
सीबीआई ने हाल में लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, मध्य रेलवे के पूर्व महाप्रबंधक एस. राघवन, मध्य रेलवे के पूर्व मुख्य कार्मिक अधिकारी (सीपीओ) कमल दीप मैनराई और अन्य के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में एक आरोपपत्र दाखिल किया था.
लालू प्रसाद के परिवार पर लगाए ये आरोप
बता दें कि एजेंसी ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ था. उसमें नौकरी के बदले आवेदकों से जमीन ली गई थी. आरोप है कि लालू प्रसाद और उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने रेलवे में नौकरी देने के लिए रिश्वत के रूप में जमीन के भूखंड प्राप्त किए थे. सीबीआई ने आरोप लगाया कि ये जमीन राबड़ी देवी और दो बेटियों भारती और हेमा यादव के नाम पर ली गई थी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: छठ पूजा से पहले पटना में गंगा रौद्र रूप, 105 घाटों का किया जाएगा निरीक्षण, बनाई गईं 21 टीमें