पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से आज दिल्ली में सीबीआई (CBI) पूछताछ करेगी. जमीन के बदले नौकरी मामले (Land For Job Scam) में नई दिल्ली स्थित सीबीआई कार्यालय में तेजस्वी की पेशी होगी. इस मामले को लेकर शनिवार को तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग शुरू से ही जांच एजेंसियों को सहयोग करते रहे हैं. अभी जो देश का माहौल है इसमें झुकना बहुत ही आसान है और लड़ना मुश्किल है लेकिन हम लोगों ने लड़ने का फैसला किया है और इस लड़ाई में हमारी जीत भी होगी. वहीं, इस मामले को लेकर मीसा भारती से आज ईडी पूछताछ करेगी.
तेजस्वी यादव पहुंचे थे दिल्ली हाईकोर्ट
लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को दिल्ली हाईकोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली थी. सीबीआई मामले को लेकर तेजस्वी यादव दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे हुए थे. इस पर तेजस्वी यादव को अदालत ने 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया था. सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि वह मार्च में तेजस्वी को गिरफ्तार नहीं करेंगे.
राउज एवेन्यू कोर्ट से मिल चुका है जमानत
दिल्ली की विशेष राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी से जुडे़ मामले में आरजेडी के नेता और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को जमानत दे दी है. अदालत ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए 29 मार्च के लिए सूचिबद्ध किया है.
क्या है पूरा मामला?
आरोप है कि 2004-2009 के दौरान भारतीय रेलवे के विभिन्न ज़ोन में समूह डी में विभिन्न व्यक्तियों को नियुक्त किया गया था और इसके बदले में उन्होंने अपनी ज़मीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों और एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को स्थानांतरित की थी. सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में कहा कि भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में नियुक्तियां की गईं थी.
ये भी पढ़ें: Jehanabad Cylinder Blast: जहानाबाद में सिलेंडर फटा, दुकानदार की मौत, चाय बनाते वक्त लीकेज से लगी आग