पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती (Misa Bharti) से शनिवार को सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) ने पूछताछ की थी. इसको लेकर कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने शनिवार को आरोप लगाया कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल की सांसद मीसा भारती को जांच एजेंसियों का द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है क्योंकि बीजेपी (BJP) देश के विपक्ष को खत्म करना चाहती है. इसको लेकर प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था.


प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट


प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि 'बीजेपी इस देश से विपक्ष और लोकतंत्र खत्म करना चाहती है. इसलिए लगातार विपक्ष के लोगों की आवाज पर हमला कर रही है. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मीसा भारती को एजेंसियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. लोकतंत्र पर हो रहे हमले के खिलाफ हम सब एकजुट हैं.'



मीसा भारती और तेजस्वी यादव से हुई थी पूछताछ


राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी एवं राज्यसभा सदस्य मीसा भारती से रेलवे में नौकरी के बदले जमीन संबंधी कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में शनिवार को दिल्ली में ईडी ने पूछताछ की थी. वहीं, मीसा भारती के भाई और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इसी मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को दिल्ली में सीबीआई समक्ष पेश हुए थे.


क्या है मामला?


सीबीआई ने आरोप लगाया है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान पसंदीदा उम्मीदवारों को बिना किसी विज्ञापन या सार्वजनिक सूचना के नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में नियुक्त किया गया था. एजेंसी के अनुसार इसके बदले अभ्यर्थियों ने सीधे या अपने परिवार के सदस्यों के जरिए लालू  प्रसाद के परिवार के सदस्यों को जमीन काफी सस्ती दरों पर बेची थीं.


ये भी पढ़ें: Bihar News: रेल रोको मामले में गिरिराज सिंह समेत 23 आरोपी बरी, सबूतों के अभाव में कोर्ट ने सुनाया फैसला