पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से ईडी (ED) ने मंगलवार (30 जनवरी) को करीब आठ घंटे तक पूछताछ की. नौकरी के बदले जमीन घोटाला (Land For Job Scam) के मामले में तेजस्वी यादव भी आरोपी हैं. इसी के संबंध में ईडी के अधिकारियों ने उनसे पटना स्थित दफ्तर में पूछताछ की है. ईडी दफ्तर से निकलने के बाद तेजस्वी यादव ने ईडी कार्यालय के बाहर खड़े कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. गाड़ी में बैठने से पहले उन्होंने हाथ हिलाया.


12 अधिकारियों ने पूछे 60 सवाल


दरअसल, सुबह करीब 11:45 बजे से ही तेजस्वी यादव से पूछताछ चल रही रही थी. तेजस्वी यादव से प्रवर्तन निदेशालय के 12 अधिकारियों ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की. सूत्रों की मानें तो इस दौरान तेजस्वी से करीब 60 सवाल पूछे गए. बाहर निकलकर तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात नहीं की और सीधे राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गए.



लालू से भी पूछे गए थे करीब 60 सवाल


बता दें कि इससे पहले बीते सोमवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी 60 सवाल पूछे गए थे. लालू यादव से करीब 9 से 10 घंटे तक पूछताछ की गई थी. अब आज मंगलवार को तेजस्वी से करीब आठ घंटे पूछताछ हुई है.


उधर पूछताछ के दौरान आरजेडी के कार्यकर्ता ईडी दफ्तर के बाहर जमे हुए थे. कई वरिष्ठ नेता भी थे. खुद सांसद मीसा भारती भी थीं. इस दौरान आरजेडी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते रहे. उनका गुस्सा भी फूटता रहा. तेजस्वी यादव के समर्थन में भी नारा लगाते रहे.


सबका उत्तर देगा... बोलीं मीसा भारती


इससे पहले मीसा भारती ने कहा कि हम लोग घबरा नहीं रहे हैं. आपको जितने सवाल पूछने हैं पूछ लीजिए. सबका उत्तर वह (तेजस्वी) देकर जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे पिता से जो करीब 10 घंटे पूछताछ हुई थी तो एक बेटी होने के नाते मुझे तकलीफ जरूर है. क्योंकि वो बीमार हैं. बुजुर्ग हैं. उनको आपने 10 घंटे बैठाकर रखा. मैंने मीडिया के माध्यम से कहा था कि अगर ज्यादा प्रश्न था तो आप दोबारा समय लेकर पूछ लेते.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'का जी... का चाहते हैं आप?', तेजस्वी से ED की पूछताछ के बीच आया जीतन राम मांझी का बयान