राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू, मीसा और राबड़ी को जमानत, बिहार की सियासत गरमाई, BJP-RJD ने दी प्रतिक्रिया
Lalu Family Appeared in Rouse Avenue Court: सीबीआई ने चार्जशीट में 16 लोगों को आरोपी बनाया है. लालू परिवार के कोर्ट पहुंचने के बाद इधर बिहार में राजनीति शुरू हो गई.
![राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू, मीसा और राबड़ी को जमानत, बिहार की सियासत गरमाई, BJP-RJD ने दी प्रतिक्रिया Land For Job Scam Lalu Yadav Family Appeared in Rouse Avenue Court Know BJP RJD Reaction ann राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू, मीसा और राबड़ी को जमानत, बिहार की सियासत गरमाई, BJP-RJD ने दी प्रतिक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/84bd7187442e1844ff0dae72c1081dc21678860113019169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: जमीन के बदले नौकरी मामले में आरोपी लालू प्रसाद यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी बुधवार की सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे. उन्हें कोर्ट से 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई. सीबीआई ने चार्जशीट में कुल 16 लोगों को आरोपी बनाया है. कोर्ट में पेश होने के बाद बिहार में राजनीति भी गरमा गई है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने इस मामले में जैसी करनी वैसी भरनी की बात कही तो वहीं आरजेडी के विधायक भाई विरेंद्र ने कहा कि बीजेपी को भगवान भी माफ नहीं करेंगे.
आरजेडी विधायक ने कहा कि जिस तरह से लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब है और उनका कुछ ही महीने पहले किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी है कि आधे घंटे से ज्यादा नहीं बैठना है तो वहीं उनसे तीन घंटे तक पूछताछ की जाती है. बीजेपी द्वारा मानवता को तार-तार किया जा रहा है. भगवान हैं, उन लोगों को कभी माफ नहीं करेंगे.
बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि लालू यादव के पास 140 भूखंड कहां से आए? 30 फ्लैट कहां से आए? छह बड़े मकान के मालिक कैसे हो गए? लालू ने रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले करोड़ों की जमीन कौड़ियों के भाव लिखवाए हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं होती है.
सुशील कुमार मोदी ने क्या कहा?
आरजेडी की ओर से यह आरोप की सिर्फ परेशान किया जा रहा है लालू यादव को इस पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने दिल्ली में एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि इसमें परेशान करने वाली क्या बात है? रेलवे में नौकरी के बदले जमीन देने का मामला सबसे पहले ललन सिंह ने उजागर किया था. उन्होंने ही जांच एजेंसी को सारे कागजात दिए थे.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सीबीआई के पास तो पुख्ता प्रमाण है कि किस तरह से एक दर्जन लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई और जमीन लिखवा ली गई. लालू की बेटी हेमा यादव को रेलवे के एक चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी ने सात लाख की जमीन गिफ्ट में दे दी, इसलिए पुख्ता प्रमाण है तो बचने की कोई गुंजाइश नहीं है. नीतीश कुमार और ललन सिंह का किया हुआ है और आज ये लोग सरकार चला रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार के रहने वाले TTE की शर्मनाक करतूत, ट्रेन में महिला यात्री पर किया पेशाब, रेल मंत्री ने लिया बड़ा एक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)