Land For Job Scam: लालू-राबड़ी के साथ मीसा भारती को आज कोर्ट में होना है पेश, ED ने जांच में किए हैं कई दावे
Rouse Avenue Court: नौकरी के बदले जमीन घोटाला का मामला है. इस मामले में कोर्ट ने 27 फरवरी को समन जारी किया था. 15 मार्च को हाजिर होने के लिए कहा गया था.
पटना: नौकरी के बदले जमीन (Land For Job Scam) घोटाला के मामले में आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi), बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) समेत कई अन्य आरोपियों को पेश होना है. आज बुधवार की सुबह 10.30 से 11.30 के बीच राउज एवेन्यू कोर्ट में उन्हें पेश होने के लिए कहा गया है.
इस मामले में कोर्ट ने 27 फरवरी को लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती समेत सभी आरोपियों को समन जारी किया था और उन्हें 15 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था. राबड़ी देवी मंगलवार को ही पटना से दिल्ली गईं. राबड़ी देवी से सीबीआई की टीम ने पटना स्थित आवास पर पूछताछ कर चुकी है. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में ही पूछताछ की गई थी. यह सीबीआई की छापेमारी नहीं थी.
16 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट
बता दें कि छह मार्च को एक तरफ जहां राबड़ी देवी से सीबीआई ने पूछताछ की तो वहीं दूसरी ओर 10 मार्च को ईडी ने इस मामले में लालू परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों समेत करीबियों के यहां रेड की थी. तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर भी रेड हुई थी. इसी मामले में 16 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी. इस मामले में विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने 27 फरवरी को लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती समेत सभी आरोपियों को समन जारी किया था. 15 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था.
ईडी की रेड में क्या-क्या मिला था?
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन देने का ये मामला 2004 से 2009 के बीच का है. पिछले सप्ताह जब ईडी ने लालू प्रसाद यादव की बेटियों और तेजस्वी के आवास समेत 24 ठिकानों पर छापेमारी की तो टीम ने काफी कुछ मिलने का दावा किया था. बताया गया था कि 1900 अमेरिकी डॉलर, करीब 540 ग्राम गोल्ड, सोने के 1.5 किलोग्राम जेवरात और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं.
ईडी के मुताबिक, मामले की तहकीकात के दौरान पता चला कि करीब 600 करोड़ रुपये में से 350 करोड़ की अचल संपति खरीदी गई और 250 करोड़ रुपये बेनामी प्रॉपर्टी के जरिए रूट्स किए गए. ज्यादातर जमीन पटना के पॉश इलाकों में गलत तरीके से तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू यादव के जरिए भारतीय रेलवे में नौकरी देने के नाम पर हड़प ली गई. इनकी आज कीमत 200 करोड़ रुपये है.
सीबीआई की पूछताछ से दूर रहे तेजस्वी
इधर मंगलवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीबीआई की पूछताछ से तीसरी बार दूर रहे. इसके पहले दोनों बार वे अलग-अलग कारण बताते रहे. इसके पहले कहा था कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है इसलिए पेश नहीं हो सकते हैं. बता दें कि तेजस्वी यादव की पत्नी प्रेग्नेंट हैं. दिल्ली में हैं. ईडी की रेड के बाद उनकी तबीयत खराब होने और अस्पताल में भर्ती होने की भी खबर आई थी.
यह भी पढ़ें- VIDEO: '...कि रामायण-कुरान में फंसे रहें', नीतीश की पार्टी ने चंद्रशेखर की बंद की बोलती, RJD ने भी नहीं दिया साथ