पटना: जमीन के बदले नौकरी (Land for Job Scam) देने के मामले को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के करीबियों के यहां शुक्रवार को ईडी (ED) की छापेमारी हुई. पटना स्थित आरजेडी नेता अबु दोजाना (Abu Dojana) के आवास पर लगभग 12 घंटे ईडी की छापेमारी हुई. ईडी की इस कार्रवाई को लेकर अबु दोजाना ने एबीपी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं निर्दोष हूं. फंसाने की कोशिश की जा रही है. जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा. विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है.


ईडी को नहीं मिला कोई सबूत- अबु दोजाना


अबु दोजाना ने कहा कि किस मामले में छापेमारी हुई यह मुझे नहीं पता है. ईडी की टीम को मेरे आवास से कोई सबूत नहीं मिला. आगे आरजेडी नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अडाणी पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? वहीं, अबु दोजाना के आवास पर ईडी की छापेमारी के दौरान हर चीज को खंगाला गया है. कमरों की सीलिंग को भी तोड़ा गया है. ईडी की यह कार्रवाई लगभग 12 घंटे तक चली.


लालू यादव के करीबियों के यहां छापेमारी


बता दें कि नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार पर ईडी और सीबीआई की टीम ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. शुक्रवार को ईडी की टीम ने एक बार फिर बिहार में दस्तक दी. लालू के करीबियों के अलावा परिवार के सदस्यों के यहां छापेमारी की. पटना से दिल्ली और मुंबई तक लगभग 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई. वहीं, पटना के फुलवारी शरीफ स्थित आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर भी ईडी की टीम ने रेड की. ईडी की इस कार्रवाई ने लालू परिवार की जरूर टेंशन बढ़ा दी है.


ये भी पढ़ें: ‘बिहार में सरकार जाने की टीस निकाल रही BJP’, RJD नेता बोले- गर्भवती पत्नी से मिलने दिल्ली गए तेजस्वी, उधर ED ने घेर लिया