पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव 'जमीन के बदले नौकरी' (Land for Job Scam) मामले को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं हालांकि बुधवार को लालू यादव (Lalu Yadav), मीसा भारती और राबड़ी देवी (Rabri Devi) को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) से इस मामले में जमानत मिल गई लेकिन इस मुद्दे पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. इसको लेकर खूब बयानबाजी हो रही है. आरजेडी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने इस मामले को लेकर बुधवार को कहा कि लालू यादव को कुछ हुआ तो फिर पूरा देश देखेगा फिर क्या होगा. बीजेपी को बिहार में पता चल जाएगा कि क्या उनके साथ होगा. 


लालू यादव को अभी इंफेक्शन का डर है- भाई वीरेंद्र


भाई वीरेंद्र ने कहा के लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. लालू यादव को अभी इंफेक्शन का डर है. उनसे सीबीआई घर पर पूछताछ की. आज लालू यादव, राबड़ी देवी के साथ सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए. लालू यादव का स्वास्थ्य खराब हो, इंफेक्शन हो जाए. लालू यादव की तबीयत खराब हो जाए ये बीजेपी चाहती है. लालू यादव को इंफेक्शन हुआ तो फिर पूरा देश देखेगा कि क्या होगा. ये बीजेपी को चेतावनी है.


'लालू यादव ही बीजेपी को टक्कर दे सकते हैं'


आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि लालू यादव को अभी घर से निकलना और किसी से मिलना डॉक्टर ने मना किया लेकिन कभी सीबीआई पूछताछ कर रही है तो कभी अदालत में पेश होने कहा जा रहा है. वहीं, जमीन के बदले नौकरी' मामले को लेकर उन्होंने कहा कि लालू यादव ही बीजेपी को टक्कर दे सकते हैं, इसलिए उनको फंसाया जा रहा है. 'जमीन के बदले नौकरी' कोई मामला नहीं है. इस मामले में सभी आरोप झूठ हैं.


ये भी पढ़ें: Watch: 'RJD के विधायक नशे वाला लड्डू खिलाने आए थे', BJP ने लगाया आरोप, MLA अरुण सिन्हा का कुर्ता फटा