Bihar Lok Sabha Elections: कटिहार के आजमनगर थाना मैदान में आज (18 अप्रैल) डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुझे भूमि सुधार मंत्री बनाया गया है. पहले दिन जब कार्यालय में पहुंचे तो अधिकारियों से पूछे कि अब तक कितने सीओ का फाइल करप्शन मामले में पेंडिंग है? इसके बाद 37 सीओ के फाइल पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस को भेज दिया. कार्यालय में अभी तक सिर्फ एक घंटे के लिए गए हैं उसके बाद से ही चुनावी कैंपेन में लग गए.


मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि घूसखोरी पर नकेल कसने के लिए अभी तक 37 सीओ के विरुद्ध कार्रवाई की गई है यदि निस्वार्थ कार्य करना हो तो करें अन्यथा जेल जाने के लिए तैयार रहें. 5 लाख की रिश्वत नहीं, 5 रुपये का जहर अपने पास रखा करें.


सम्राट चौधरी ने लोगों से की अपील


एनडीए के प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी के समर्थन में स्टार प्रचारक बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा एक ही मंच पर दिखे. जहां सम्राट चौधरी ने कहा कि दुलाल चंद्र गोस्वामी को एक बार फिर जीताकर संसद भवन पहुंचाना है और मोदी जी के हाथों को मजबूत करना है. चुनाव यहां पर दुलाल चंद्र गोस्वामी जी नहीं लड़ रहे हैं बल्कि मोदी जी के एक सिपाही हैं जो आपके बीच हैं. साथ ही उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में माफियाओं का खैर नहीं चाहे वह भूमि माफिया, बालू माफिया हो या शराब माफिया हो. सभी जेल में होंगे या देश छोड़कर विदेश चले जाएंगे. ऐसी कार्रवाई की जाएगी.


विजय सिन्हा ने परिवारवाद पर कसा तंज


वहीं, सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह चुनाव न सरकार बदलने की है और न ही सांसद बनाने की है यह बिहार बदलने के लिए चुनाव है. साथ ही उन्होंने परिवारवाद पर भी तंज कसा. आगे उन्होंने 5 किलो अनाज की याद दिलाते हुए कहा कि आगामी 5 वर्षों तक मुफ्त में लोगों को अनाज मिलता रहेगा. साथ ही लोगों से कहा कि बाहरी प्रत्याशी आकर आपका वोट लेकर गायब न हो जाए इसलिए स्थानीय प्रत्याशी को वोट दीजिए.


ये भी पढे़ं: Exclusive: गाली वाले वायरल वीडियो से ज्यादा चिराग पासवान किस चीज़ से हैं दुखी? भारी मन से बताई वो बात