Land Survey in Bihar: बिहार के 18 जिलों में शुरू हुआ जमीन की सर्वे का काम, आप भी करवा लें सबकुछ अपडेट
Land Survey in Bihar: हर एक अंचल में सार्वजनिक स्थानों पर कैंप लगाकर सर्वे शुरू किया गया है. कैंप में उन लोगों से उनके जमीन के कागजात मांगे जाएंगे, जो जमीन पर मालिकाना हक का दावा करेंगे.
![Land Survey in Bihar: बिहार के 18 जिलों में शुरू हुआ जमीन की सर्वे का काम, आप भी करवा लें सबकुछ अपडेट Land Survey in Bihar: Land survey work started in 18 districts of Bihar, now you will get rid of these hassles ann Land Survey in Bihar: बिहार के 18 जिलों में शुरू हुआ जमीन की सर्वे का काम, आप भी करवा लें सबकुछ अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/75dfb417d2b9ede25b39f013d07d65d8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के 18 जिलों में जमीन की सर्वे का काम शुरू हो गया है. भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने राजधानी पटना समेत प्रदेश के 18 जिलों में विशेष सर्वेक्षण और बंदोबस्त का काम शुरू कर दिया है. बीते दिनों भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के निदेशक जय सिंह ने संबंधित जिलों के डीएम को सर्वे के पहले किए जाने वाले कामों को पूरा कर लेने का निर्देश दिया था. बता दें कि जिन जिलों में जमीन का सर्वे हो रहा है, वहां निदशालय द्वारा शिविर लगाया जाएगा. यहीं से पूरे काम को कंट्रोल किया जाएगा.
इन जिलों में हो रहा सर्वेक्षण
बता दें कि सर्वे के पहले चरण में 20 जिलों में कार्य शुरू किया गया था. हालांकि, इन जिलों में सर्वे का काम लगभग पूरा होने के बाद सरकार ने बचे हुए 18 जिले यथा- पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, कैमूर, बक्सर, वैशाली, रोहतास, भोजपुर, सारण, दरभंगा, औरंगाबाद, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, समस्तीपुर व नवादा में भी विशेष सर्वेक्षण और बंदोबस्त का काम शुरू कर दिया है.
हवाई सर्वे का काम पूरा किया गया
गौरतलब है कि सर्वे शुरू करने के पहले विभाग की ओर से जमीन की हवाई सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. इस आधार पर जमीन का नक्शा बनाया गया, जिसे राज्य मुख्यालय ने जिला मुख्यालय को सौंप दिया है. नक्शा मिलते ही सर्वे का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है. बता दें कि सभी प्रकार की जमीनों का सर्वे होने के बाद भूमि विवाद को निपटाने में मदद मिलेगी. साथ ही कौन सी जमीन किस प्रकार की है, ये जानने में भी सहूलियत होगी. इससे लोगों की जमीन के दस्तावेज तो पक्के होंगे ही, साथ ही जमीन विवाद को लेकर जो आपराधिक घटनाएं सामने आतीं हैं, उनमें भी कमी आएगी.
सभी मसलों का होगा निपटारा
बता दें कि हर एक अंचल में सार्वजनिक स्थानों पर कैंप लगाकर सर्वे शुरू किया गया है. कैंप में उन लोगों से उनके जमीन के कागजात मांगे जाएंगे, जो जमीन पर मालिकाना हक का दावा करेंगे. इसके बाद कागजों की जांच कर जमीन उनके नाम पर चढ़ा दिया जाएगा. इस काम को करने के लिए कैंप में स्पेशल कानूनगो और अमीन की तैनाती की गई है. सर्वे के दौरान आम लोगों से सरकारी सार्वजनिक जमीन के संबंध में भी जानकारी ली जाएगी. साथ ही सभी प्रकार के जमीनों की सर्वे होगी. ऐसे में ये स्पष्ट है कि जमीन से जुड़े सभी मसलों का निपटारा सर्वे के दौरान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)