हर्ष फायरिंग की आड़ में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, गोलीबारी से पहले हुई थी मारपीट
घटना के संबंध में मृतक के दोस्त ने बताया कि मृतक सहरसा से शादी में शामिल होने के लिए पूर्णिया आया था. इसी क्रम में हर्ष फायरिंग की आड़ में उसकी हत्या कर दी गयी. हत्या से पहले मारपीट भी की गई थी.
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में हर्ष फायरिंग की आड़ में बीती रात शादी में शामिल होने ससुराल आए शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के चित्रवाणी रोड स्थित सामुदायिक भवन की है. मृतक की पहचान सहरसा निवासी राजकुमार सिंह के रूप में की गई है, जो बीती रात चित्रवाणी रोड स्थित विवाह भवन में शादी में शामिल होने पहुंचा. लेकिन वहां हर्ष फायरिंग के आड़ में उसे गोली मार दी गयी. गोली लगने के बाद उसे आननफानन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
बारात में शामिल होने पहुंचा था मृतक
शादी समारोह में गोलीकांड का शिकार हुआ सहरसा के झपरा टोला निवासी गजेंद्र सिंह के बेटा राजकुमार कल बारात में शामिल होने पूर्णिया पहुंचा था. स्थानीय सूत्रों की मानें तो जमीनी विवाद के कारण हर्ष फायरिंग की आड़ में हत्या कर दी गयी है, क्योंकि मृतक शादी में शामिल होने के साथ ही जमीन रजिस्ट्री कराने भी पूर्णियां पहुंचा था.
गोलीबारी के पहले हुई थी मारपीट
घटना के प्रत्यक्षदर्शी और मृतक के दोस्त अविनाश सिंह भी घायल हैं, उनके सिर में चोट लगी है. उन्होंने बताया कि देर रात शादी समारोह में गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें राजकुमार सिंह की मौत हो गई. उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गोली चलने के पूर्व मृतक और मेरे साथ भी मारपीट की गई थी. लेकिन मैं किसी को नहीं पहचानता.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, इस पूरे मामले में स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. इस बात से वे काफी आक्रोशित हैं. फिलहाल स्थानीय थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शादी समारोह में ही मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले में जमीन सम्बधी आपसी विवाद की भी बात सामने आ रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. अपराधी कोई भी हो बचेगा नहीं.
यह भी पढ़ें -
फल्गु नदी पर करोड़ों की लागत से बनेगा बिहार का पहला रबर डैम, अब नदी में पूरे साल रहेगा पानी बिहार: परीक्षा केंद्र पर अभिभावकों ने किया हंगामा, गार्ड के साथ की मारपीट, स्कूल गेट पर फेंके जूते-चप्पल