मुंगेरः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनियारचक सिल्हा गांव निवासी पहाड़ी महतो के घर पुलिस ने छापेमारी कर शराब के शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस ने 610 बोतल देसी शराब जब्त की है. इस मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर तोपखाना बाजार निवासी दीपक प्रसाद सिंह के पुत्र आकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गृहस्वामी फरार हो गया. मौके से पुलिस ने एक बाइक और 28,500 रुपया नकद बरामद किया है.


गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई


मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मनियारचक सिल्हा गांव निवासी पहाड़ी महतो के घर से शराब का बड़ा नेटवर्क संचालित हो रहा है. इससे जुड़े तस्करों ने भारी मात्रा में शराब उसके घर में छिपाकर रखा है. जिसे रात में विभिन्न स्थानों पर भेजा जाएगा. इस सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी की थी.


पुलिस ने मौके पर से आकाश कुमार को गिरफ्तार किया. वही शराब को विभिन्न स्थानों पर भेजने वाला था. ने दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया है. जो शराब बरामद हुई है वह झारखंड की है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनियारचक सिल्हा निवासी पहाड़ी महतो के घर पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की है. इस मामले में तस्कर आकाश को भी गिरफ्तार किया गया. पहाड़ी महतो फरार हो गया.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः खाकी वर्दी के रौब में नियम भूले दारोगा, लॉकडाउन में दुकान खुलवाकर खाई मिठाई


गोपालगंजः ऑर्केस्ट्रा में विवाद के बाद चाकू गोदकर युवक की हत्या, सदर अस्पताल में परिजनों का हंगामा