बक्सर: बिहार के बक्सर से शनिवार को आग में झुलस कर महिला समेत तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जरीगांवा की है, जहां शुक्रवार की देर रात में घर में भीषण आग लगने से एक महिला और उसके दो बच्चों की जलकर मौत हो गई. घटना के बाद मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


शॉट सर्किट से आग लगने की संभावना


मिली जानकारी अनुसार उक्त गांव निवासी उपेंद्र सिंह की पत्नी हेमंती देवी अपने दो बच्चों रागिनी कुमारी (4 वर्ष) और एक अन्य चार माह के दूध मुंहे बच्चे के साथ सोई हुई थी. संभावना जताई जा रही है कि शॉट सर्किट से घर में आग लग गई और उसमें जलकर उनकी मौत हो गयी.


ग्रामीणों ने अवैध संबंध की कही बात


वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो मृतिका के पति उपेंद्र सिंह का गांव के ही किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था, जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. स्थानीय लोगों के अनुसार इस मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है. लेकिन पति की आदत में सुधार नहीं हो रहा था. ऐसे में संभवत: इसी बात से नाराज पत्नी ने या तो आग लगाकर आत्महत्या कर ली या फिर जला दी गई है.


चाचा ने पति पर लगाया हत्या का आरोप


वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतिका के चाचा ने बताया कि गांव की ही दूसरी महिला से नाजायज संबंध होने के वजह से उसके पति ने उनकी भतीजी की हत्या की है. उन्होंने बताया कि पहले पैसे की मांग की गई थी. उन्होंने 10,000 रुपये दिए भी थे. चाचा ने बताया कि जब वे मृतिका के घर गए तो देखा कि घर में मोटी रस्सी लगी थी. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसे मार कर जलाया गया है.


एसपी ने कही जांच की बात


वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत की जांच की जा रही है. परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी पति की मां को डिटेन किया गया है. मामला संदेहास्पद होने के कारण बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें -


VIRAL वीडियो मामले में JDU नेता ने कोर्ट में किया सरेंडर, जमानत मिलते ही SP पर लगाया आरोप

यहां जानें- कौन हैं खेती से JDU प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर करने वाले रामसेवक सिंह?