Nalanda News: नालंदा के सिलाव थाना इलाके के सिलाव बाजार में शनिवार की रात दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया है. हंगामा को लेकर कहा जा रहा है कि शनिवार की शाम एसडीएम, डीएसपी के नेतृव में इलाके में दुर्गा पूजा को लेकर फ्लैग मार्च किया जा रहा था और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. उसी दौरान पुलिस ने बल प्रयोग किया.
वहीं, इस घटना का स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया है जो रविवार को वायरल हुआ है. उग्र लोगों ने थाना के पास पहुंचकर हंगामा किया उसके बाद सूचना मिलने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी सिलाव थाना पहुंचकर मामले को समझा बुझाकर शांत कराया. बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन दुकान और स्थानीय लोग जख्मी हो गए हैं जिनको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलाव में भर्ती कराया गया.
लाठीचार्ज का वीडियो वायरल
बताया जाता है कि सिलाव बाजार में दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण किया था जिसको लेकर पुलिस ने बल प्रयोग कर दिया. इससे नाराज लोग उग्र हो गए. वायरल वीडियो में देखा गया कि एसडीएम, समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी फ्लैग मार्च कर रहे हैं, लेकिन आगे के पुलिस कर्मी बल प्रयोग करते दिख रहे हैं.
पुलिस मार्च के दौरान सड़क पर दुकान लगाए फूटपाथियों पर पुलिस ने लाठियां बरसा दीं जिससे दर्जन भर दुकानदार जख्मी हो गए. जख्मी लोगों में हीरा लाल, मुन्ना कुमार, नवीन प्रसाद, श्रवण कुमार, मुकेश कुमार, सचिन कुमार, बिरेंद्र कुमार, उमेश रविदास समेत अन्य शामिल हैं. दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया.
सिलाव थानाध्यक्ष का आया बयान
सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खान ने इस पर कहा कि पुलिस ने लाठीचार्ज नहीं किया है. एसडीओ के आदेश से सड़क किनारे से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया था. लोगो के हंगामा की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई उसके बाद समझा बुझाकर शांत करा दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में मंदिर जाने के दौरान भतीजे ने चाचा को मारी गोली, हालत नाजुक