पटना: आरजेडी (RJD) कोटे के विधि मंत्री शमीम अहमद (Shamim Ahmed) के सुरक्षाकर्मियों के बीच बुधवार को जमकर मारपीट हुई. आरजेडी कार्यालय के बाहर ही मंत्री के सुरक्षा में तैनात बीएमपी के जवान और स्पेशल ब्रांच के पुलिस कर्मी अपनी सरकारी रिवाल्वर के साथ उठा पटक करने लगे. इस दौरान स्पेशल ब्रांच के सुरक्षाकर्मी का रिवाल्वर निकल गया, जिसे बाद में उसने संभालकर रखा. दोनों के बीच काफी देर तक लड़ाई होती रही, लेकिन कई लोग बीच बचाव में आ गए और मामले को शांत कराया. वहीं, इसका किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विवाद की वजह स्पस्ट नहीं हो सका
विधि मंत्री शमीम अहमद विधानसभा से निकलने के बाद आरजेडी कार्यालय पहुंचे थे. आरजेडी कार्यालय के अंदर जब गए तो उनके चार सुरक्षाकर्मी और स्पेशल ब्रांच के सुरक्षाकर्मी जो हमेशा मंत्री के साथ ही रहते हैं. सभी गेट के बाहर मंत्री का इंतजार करने लगे. इस दौरान देखते ही देखते एक सुरक्षाकर्मी और स्पेशल ब्रांच के सुरक्षाकर्मी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. यह मामला आरजेडी कार्यालय के गेट के पास का है. वहीं, दोनों के बीच विवाद क्यों हुआ? यह स्पस्ट नहीं हो सका है.
मामला मंत्री के संज्ञान में पहुंचा है- एजाज अहमद
वहीं, इस मामले में आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि हम लोग तो अंदर थे. बाहर का वीडियो हमें भी देखने को मिला है, लेकिन इस मामले पर हम लोग कुछ नहीं बोल सकते हैं. मंत्री के संज्ञान में यह बात शायद गई है. सुरक्षाकर्मियों पर क्या कार्रवाई होगी? मंत्री ही बता सकते हैं. बता दें कि 10 जुलाई से बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. सभी पार्टी के विधायक, विधान पार्षद और मंत्री अभी पटना में हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar: ...तो इसलिए CM नीतीश करवा रहे हैं फोन टैपिंग? जीतन राम मांझी बोले- 'हमने तो मां कसम खाई थी, लेकिन...'