पटना: बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो लव जिहाद के ख़िलाफ़ क़ानून बनेगा. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एबीपी न्यूज़ से ये बात कही. उन्होंने कहा कि वे इस बारे में नीतीश कुमार से बात करेंगे. उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर क़ानून बनाने का भी दावा किया. बिहार में चुनाव प्रचार आज शाम ख़त्म हो जाएगा.


मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. बिहार के चुनाव में फिर से नागरिकता क़ानून से लेकर लव जिहाद और मस्जिदों में हनुमान चालीसा के पाठ का मुद्दा गरमाने लगा है. यूपी के मथुरा में पहले मंदिर में नमाज़ पढ़ी गई. फिर कुछ मस्जिदों में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ. गिरिराज सिंह ने कहा कि ये तो प्रकृति का नियम है. क्रिया की प्रतिक्रिया तो होती ही है. अगर कोई मंदिर में जाकर नमाज़ करेगा तो फिर मस्जिदों में हनुमान पाठ को कौन रोक सकता है?


बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी- गिरिराज


गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने तो अभी से हार मान ली है. राहुल गांधी ने ईवीएम को मोदी वोटिंग मशीन कहा था. इसके जवाब में वे बोले कि जब भी विपक्ष हारने लगता है ऐसे अनर्गल आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. मोदी के नाम पर लोग हमें वोट दे रहे हैं. लोग जंगलराज नहीं चाहते हैं. तेजस्वी यादव पर उन्होंने अपने माता पिता को भी भूल जाने का आरोप लगाया. गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी ने तो लालू यादव और राबड़ी देवी तक को पोस्टर से हटा दिया है.


गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव उन लोगों के साथ हैं जिन्हें भारत माता की जय कहने में शर्म आती है. झारखंड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन के बयान की भी निंदा की. गिरिराज सिंह ने कहा कि जो लोग 370 हटाने की वकालत कर रहे हैं, क्या वे देश के साथ हो सकते हैं?


यह भी पढ़ें-


Bihar Polls: योगी आदित्यनाथ ने कहा- अब कश्मीर में बस सकते हैं सहरसा के भी लोग, पहले यह असंभव था


तेजस्वी यादव का तंज- प्याज के दाम ने मारी सेंचुरी, बीजेपी के लिए अब महंगाई डायन नहीं भौजाई