Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा दिनेश सिंह रावत राजस्थान से गिरफ्तार, क्या है बिहार कनेक्शन?
Bihar News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे किसी बड़ी घटना को लेकर जुटे हुए थे. पुलिस की गिरफ्तारी में इसका खुलासा हुआ है. वहीं, इस जांच में एक गुर्गे को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया.
Lawrence Bishnoi Gang: तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के तीसरे गुर्गे दिनेश सिंह रावत को गोपालगंज की पुलिस ने बिहार एसटीएफ की मदद से राजस्थान से गिरफ्तार कर जिले में लाई. दिनेश सिंह रावत राजस्थान के अजमेर जिला के मांगलीयावास थाना क्षेत्र के केसरपुर निवासी नारायण सिंह का पुत्र है. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार को गिरफ्तारी की पुष्टि की है. दिनेश सिंह रावत का आपराधिक इतिहास भी रहा है और पूर्व में राजस्थान में जेल जा चुका है.
बड़ी वारदात को अंजाम देने का था प्लान
गोपालगंज की पुलिस ने इसके पहले 22 जुलाई को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े राजस्थान के अजमेर जिला के कमल राव और मुजफ्फरपुर के गाय घाट थाना क्षेत्र के बोवारी गांव निवासी संतनु शिवम को यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट के पास से गिरफ्तार किया था. दोनों नागालैंड की बस से गोपालगंज के रास्ते मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे. इनके पास से ऑस्ट्रिया निर्मित चार विदेशी पिस्टल भी जब्त किया गया था. वहीं, इस खुलासे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.
पुलिस पूछताछ में कई और गुर्गों के नाम आए सामने
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जिन गुर्गों की अब तक गिरफ्तारी हुई है पुलिस के अनुसंधान में झारखंड के जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू से उनके कनेक्शन की बात सामने आई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और बिहार एसटीएफ की टीम तीनों गुर्गों से पूछताछ कर रही है. एसपी के अनुसार जेल में बंद दो गुर्गों को भी पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है, जिनसे लगातार पूछताछ चल रही है. पूछताछ में कई और गुर्गों के नाम आए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए राजस्थान और मुजफ्फरपुर में छापेमारी चल रही है.
ये भी पढ़ें: Rajeev Ranjan Passed Away: जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन का दिल्ली में हुआ निधन, चल रहे थे बीमार