Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय गुर्गा रक्सौल से गिरफ्तार, बड़ी घटना की चल रही थी प्लानिंग?
Bihar News: गिरफ्तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के इनरवा थाना क्षेत्र के विनय गुप्ता के रूप में पहचान हुई है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है.
![Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय गुर्गा रक्सौल से गिरफ्तार, बड़ी घटना की चल रही थी प्लानिंग? Lawrence Bishnoi gang criminal Vinay Gupta arrested by Bihar Police from India-Nepal border Raxaul ANN Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय गुर्गा रक्सौल से गिरफ्तार, बड़ी घटना की चल रही थी प्लानिंग?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/75e0ca95aee96aa904d64ea0debd6cc01714758925224624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lawrence Bishnoi Gang: भारत-नेपाल सीमा पर जिले के रक्सौल थाना की पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सक्रिय गुर्गा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गुर्गे विनय गुप्ता को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ रक्सौल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, विनय गुप्ता लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य शशांक पांडेय को जेल जाने के बाद विश्वास पात्र बन भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में सक्रिय भूमिका में था.
गिरफ्तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के इनरवा थाना क्षेत्र के विनय गुप्ता के रूप में पहचान हुई है. वहीं, विनय गुप्ता ने ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य शशांक पांडेय को नेपाल के बीरगंज में मकान दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
भारत-नेपाल सीमा इलाके में बना रहा था अपना पैठ
मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी चंपारण जिले के इनरवा थाना क्षेत्र के विनय गुप्ता ने ही लॉरेंस बिश्नोई के सक्रिय सदस्य शशांक पांडे को नेपाल के बीरगंज में मकान दिलाने में मदद की थी और विश्वास पात्र बनकर शशांक पांडे के जेल जाने के बाद भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाके में अपना पैठ बना रहा था. साथ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग में ऑफलाइन और ऑनलाइन युवकों की भर्ती कर रहा था. ऐसे में समाज से भटके युवक लॉरेंस बिश्नोई गैंग में पैसों की लालच में जुड़ते जा रहे थे.
डीएसपी ने दी जानकारी
रक्सौल के डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बेतिया के डीआईओ टीम पिछले कई माह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे की गिरफ्तारी के लिए कार्य कर रही थी. वहीं, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य शशांक पांडे के जेल जाने के बाद विनय गुप्ता भारत नेपाल सीमा पर सक्रिय हो गया था. सूचना मिली थी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गा विनय गुप्ता रक्सौल आने वाला है जिसमें बेतिया डीआईओ टीम के साथ रक्सौल थाना की पुलिस ने घेराबंदी कर थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया है.
22 अक्टूबर 2023 में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य शशांक पांडे और त्रिभुअन साह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जिसके बाद रक्सौल और नेपाल के बीरगंज में विनय गुप्ता अपना पैठ बनाने की तैयारी में लगा था.
बिहार के रहने वाला है शशांक पांडे और त्रिभुअन साह
बता दें कि हरियाणा के अंबाला के सेक्टर 09 के आम आदमी नेता से 50 लाख की रंगदारी मांगने और घर पर फायरिंग मामले में वांछित लॉरेंस बिश्नोई व बिक्रम बरार गिरोह के सक्रिय सदस्य शशांक पांडेय और त्रिभुअन साह को पिस्टल एवं कारतूस के साथ 22 अक्टूबर 2023 में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वहीं, गिरफ्तार शशांक पांडे पश्चिमी चंपारण जिले के मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के रहने वाला है और त्रिभुअन साह पूर्वी चंपारण जिले के हरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला है.
ये भी पढे़ं: Bihar Teacher News: केके पाठक का गोपालगंज में चला डंडा, कई शिक्षकों के खिलाफ एक्शन में शिक्षा विभाग, जानें पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)