Bihar News: '20 वर्षों की NDA सरकार की बुनियाद ही लूट पर टिकी है', समस्तीपुर में निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरने पर तेजस्वी यादव का तंज
Tejashwi Yadav: समस्तीपुर में 1603 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन समस्तीपुर -बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का स्पैन भर-भराकर गिर गया है. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला है.
Tejashwi Yadav Targeted Bihar Government: बिहार में पुल के टूटने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. समस्तीपुर में बीते रविवार की रात एक और निर्माणाधीन पुल बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का स्पैन टूटकर गिर गया. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि 20 वर्षों की एनडीए सरकार की बुनियाद ही अधिकारियों की संगठित लूट पर टिकी है.
निर्माणाधीन पुल का स्पैन गिरने पर तेजस्वी ने क्या कहा?
तेजस्वी यादव ने लिखा है, 1603 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन समस्तीपुर-बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु के संपर्क पथ का पुल भर-भराकर गिर गया. एक सप्ताह पूर्व करोड़ों की लागत से जमुई के बरनार नदी पर बना पुल भी धँस गया था जबकि उसका कुछ दिन पूर्व ही सीएम ने कथित निरीक्षण किया था. एनडीए सरकार की बुनियाद ही कमीशनखोरी, रिश्वत खोरी, संस्थागत भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता, अवैध वसूली और अपराधी व अधिकारियों की संगठित लूट पर टिकी है. उन्होंने पीएम मोदी से भी सवाल करते हुए कहा कि "क्या प्रधानमंत्री मोदी जी, बताएंगे कि बिहार में निरंतर पुलों का गिरना भ्रष्टाचारी संयोग है या प्रयोग"?
𝟏𝟔𝟎𝟑 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन समस्तीपुर -बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु के संपर्क पथ का पुल भर-भराकर गिर गया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 23, 2024
एक सप्ताह पूर्व करोड़ों की लागत से जमुई के बरनार नदी पर बना पुल भी धँस गया था जबकि उसका कुछ दिन पूर्व ही 𝐂𝐌 ने कथित निरीक्षण किया था।
𝟐𝟎 वर्षों की 𝐍𝐃𝐀… pic.twitter.com/O24mTW8Nem
वहीं पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह ने भी सरकार पर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि "बधाई हो पुल के इंजीनियर और कर्मी लोग, बिहार के मुख्य मंत्री फिर से आपके पांव पकड़कर माफी मांगने आ ही रहे होंगे. आज फिर एक पुल हादसा हुआ है. बख्तियारपुर और ताजपुर पर गंगा महासेतु पर निर्माणाधीन पुल गिर गया है. बिहारवासियों के टैक्स का पैसा वो एक दो रुपये नहीं सोलह सौ करोड़ रुपये को नीतीश कुमार कि संस्थागत चोरी ने खुद ही भांडा फोड़ दिया है."
बधाई हो पुल के इंजीनियर और कर्मी लोग, बिहार के मुख्य मंत्री फिर से आपके पांव पकड़कर माफी मांगने आ ही रहे होंगे।
— Shakti Singh Yadav (@sshaktisinghydv) September 23, 2024
आज फिर एक पुल हादसा हुआ है।
बख्तियारपुर और ताजपुर पर गंगा महासेतु पर निर्माणाधीन पुल गिर गया है।
आपको बता दें इस पुल कि लागत 16 सौ करोड़ से भी ऊपर है।
बिहार वासियों… pic.twitter.com/hOUimeScDo
पुल गिरा नहीं गिराया गया है- प्रोजेक्ट मैनेजर
बता दें कि पुल के स्पैन गिरने के बाद कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जोसेफ ने बताया कि ये स्लैब गिरा नहीं है, इसे गिराया गया है. उसमें में कुछ दिक्कत थी, जिस कारण इसे तोड़ा गया. दरअसल शाहपुर पटोरी और मोहिउद्दीननगर के बीच नंदिनी लगुनियां रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन के ऊपर इस महासेतु की एप्रोच रोड बनाई जा रही है. कुछ महीने पहले इसके पिलरों पर स्पैन लगाए गए थे, जो रविवार की शाम रेलवे लाइन के उत्तरी हिस्से में दो पिलरों पर स्थित यह स्पैन गिर गया. स्थानीय लोगों से लेकर विपक्षी पार्टियों के नेता तक अब इस पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार: निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर सेतु का स्पैन धराशायी, मैनेजर ने कहा- 'गिरा नहीं... गिराया गया'