'मैं तेजस्वी यादव...', फर्स्ट जनवरी पर लालू के लाल का बिहारवासियों के नाम पत्र, ईश्वर और अल्लाह का भी किया जिक्र
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने पत्र में लिखा कि चलो उम्मीदों, इच्छाशक्ति, सदभाव, संकल्प, तर्कसंगत और सुझावों के साथ इस साल में मिल कर कदम बढ़ाए. बदलाव एवं नए बिहार के नव निर्माण की नींव रखें.
Tejashwi Yadav Letter: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नववर्ष पर बिहारवासियों के नाम पत्र लिखा है और उन्हें नए साल पर हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं हैं. उन्हेंने अपने पत्र के साथ पोस्ट में लिखा, 'मेरे प्रिय बिहारवासियों, सभी को नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं. नव वर्ष पर आपके नाम पत्र लिखा है. आपके सुझाव और आशीर्वाद का आकांक्षी! आपका तेजस्वी यादव!" पत्र में उन्होंने लिखा है कि मेरा आपसे वादा है कि भविष्य में जब-जब भी बिहार की विकासगाथा का इतिहास पढ़ा जाएगा, साल 2025 का नाम एक ऐसे वर्ष के रूप में अवश्य याद किया जाएगा, जिसने बदलाव एवं नए बिहार के नव निर्माण की नींव रखी.
'बिहार के सुनहरे सपनों को सच करने वाला साल'
तेजस्वी यादव ने लिखा कि आज हम सभी नववर्ष 2025 में प्रवेश कर रहे हैं. मेरे वादा है कि साल 2025 का नाम एक ऐसे वर्ष के रूप में अवश्य याद किया जाएगा, जिसने बिहार के नव निर्माण की नींव रखी. ये बिहार के सुनहरे सपनों को सच करने वाला साल है. बिहार का हर वर्ग, हर धर्म, हर जाति, हर युवा, महिला, बुजुर्ग, मजदूर, किसान, व्यापारी, कर्मचारी नव वर्ष के साथ ये शपथ ले चुके हैं कि बीस साल से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता, आर्थिक बदहाली, अनियंत्रित भ्रष्टाचार, प्रशासनिक अराजकता, राजकीय सुस्ती व व्यवस्था में लगे जंग को अब मिटाना है और बिहार को तरक्की के एक नए रास्ते पर ले जाना है.
मेरे प्रिय बिहारवासियों,
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 1, 2025
सभी को नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएँ।
नववर्ष पर आपके नाम पत्र लिखा है। आपके सुझाव और आशीर्वाद का आकांक्षी!
आपका
तेजस्वी यादव! pic.twitter.com/fKIWl4KAGj
उन्होंने आगे लिखा कि इस बकी-हारी रूढ़िवादी नीतीश सरकार के पास अपना कोई नया विजन, विकास का ब्लूप्रिंट अथवा रोड मैप नहीं है. ये सरकार सब हमारे इनोवेटिव आइडियाज फॉर डेवलपमेंट, कल्याणकारी योजनाओं और कैंपेन को चुरा उसकी कॉपी करती है. यह दर्शाता है कि रचनात्मक एवं वैचारिक रूप से यह सरकार कितनी दिवालिया हो चुकी है. साल 2025 केवल उम्मीदों का साल नहीं होगा बल्कि हर बिहारवासी की दिक्कतों को खत्म कर सबको साथ लेकर विकासपथ पर आगे बढ़ने का नूतन वर्ष होगा.
बिहार में परिवर्तन की जो लहर उठी है वो अब थमने का नाम नहीं ले रही है. मैं तेजस्वी यादव, आपका बेटा, आपका भाई, आपका दोस्त, आपको ये विश्वास दिलाता हूं कि बिहार को उस मुकाम पर ले जाकर खड़ा किया जाएगा जहां से तरक्की का सूरज और उन्नति का आसमान करीब नजर आएगा. 'माई-बहिन मान योजना" के रूप में हर महीने 2500 रुपये माताओं-बहनों को उनके खाते मे उनका बेटा उनका भाई तेजस्वी सीधा पहुंचाएगा. दिव्यांगों, विधवा माता-बहनों और बुजुर्गों को पेंशन के रूप में मिलने वाले 400 की जगह 1500 रुपये दिए जाएंगे.
थाना-ब्लॉक और सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाया जाएगा. आरक्षण के जरिए हर इंसान को बराबरी का हक सम्मान और स्वाभिमान के साथ दिया जाएगा और आर्थिक न्याय के जरिए समाज के हर वर्ग के जरूरतमंद की मदद की जाएगी. महागठबंधन की सरकार बनते ही हर परीक्षा बिना पेपर लीक होगी, सरकार से जुड़े हर कर्मचारी को उसका वाजिब हक दिलाया जाएगा. स्वास्थ्य और जन सुविधाओं में गुणात्मक परिवर्तन लाया जाएगा। हम बिहार को कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास में नम्बर वन बनाने का लक्ष्य ल कर चल रहे हैं.
'2025 आप सभी के जीवन में सुखद बदलाव लाए'
तेजस्वी यादव ने ये भी लिखा कि चलो उम्मीदों, इच्छाशक्ति, साहस, सदभाव, संकल्प, शौर्य, सहदय, संस्कार, सन्मति, स्वस्था संवाद और तर्कसंगत सुझावों के साथ इस ऐतिहासिक साल में मिल कर कदम बढ़ाए. राग- दद्वेष भूल बदलाव की नींव रखे, भाईचारे की ईट रखे और खड़ी करें विकास की इमारत, लिखे मिलकर तरक्की की इबारत और सभी के लिए प्रार्थना करें. अंत में महात्मा गांधी के भजन "ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान" लिखकर उन्होंने पत्र का अंत किया. साथ ही नए साल की शुभकामना देते हुए लिखा कि साल 2025 आप सभी के जीवन में सुखद बदलाव, विकास, समृद्धि, उन्नति और प्रोन्नति लेकर आए.
ये भी पढ़ेंः BPSC वाले 'बवाल' में कूदीं नेहा सिंह राठौर, चिराग पासवान और नीतीश कुमार से कर दिया ये सवाल