पटना: लखीसराय विधान सभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती पर रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. वहीं, उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की गोद में बैठ कर सुशासन का पाठ पढ़ने वाले नीतीश कुमार भ्रष्टाचारी और अपराधी की गोद में जाकर बैठ गए हैं. आपने सुशासन का गला घोट दिया है. अटल बिहारी वाजपेयी की आत्मा आज भी कचोटती होगी. लालू प्रसाद (Lalu Yadav) जो अपने भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते थे उन्हीं की गोद में बैठ कर आपने बिहार की जनता को धोखा देने का पाप किया है.
विजय सिन्हा ने पूछा सवाल
विजय सिन्हा ने कहा कि बीपीएससी और बीएसएससी पेपर लीक भ्रष्टाचार का आधार ही कहा जा सकता है. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जो अभ्यर्थी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं उनकी प्रतिभा का अपमान किया जा रहा है. ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों को आयोग में जगह दी गई है जो कदाचार मुक्त और पारदर्शी तरीके से परीक्षा का आयोजन नहीं करवा पा रहे. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारी और निकम्मे अधिकारियों को पद पर बनाये रखने का क्या औचित्य है.
'नीतीश कुमार कुछ कर नहीं पा रहे हैं'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस मामले में जो सरकार के लोग हैं वह कहीं ना कहीं इसके पीछे अवैध वसूली का प्रयास कर प्रतिभा को दबाने का कुकर्म कर रहे हैं. बीपीएससी या अन्य भर्ती के आयोगों में भ्रष्टाचार चरम पर है और नीतीश कुमार हस्तिनापुर के धृतराष्ट्र बनकर सारे कुकर्म को देख रहे हैं लेकिन कुछ कर नहीं पा रहे हैं. जनता को भी अब आपकी बेबसी साफ नजर आ रही है. उन्होंने बिहार में शराबबंदी को पूरी तरह से फेल बताते हुए कहा कि शराब की होम डिलीवरी पूरे प्रदेश में हो रही है. जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना दिखाने के बजाय आप उन पर ताना मारते हैं कि जो पिएगा वह मरेगा.
'भ्रष्टाचार और अपराध ऐसे ही बढ़ता रहेगा'
आगे बीजेपी नेता ने कहा कि आज शराब माफिया का एक बहुत बड़ा जमात बिहार में खड़ा हो चुका है, जो सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. सरकार पदाधिकारी बदल भी दे तो उससे ना अपराध कम होगा और न ही भ्रष्टाचार कम होगा क्योंकि जब तक सरकार की नीयत सही नहीं होगी, भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा नहीं खोलेगी तब तक कोई उपाय नहीं है. भ्रष्टाचार और अपराध ऐसे ही बढ़ता रहेगा.
ये भी पढे़ं: BSSC Paper Leak: 67वीं बीपीएससी की तरह बिहार SSC का पेपर हो सकता है रद्द, CM नीतीश कुमार ने दिखाई सख्ती