Jal Jeevan Hariyali Yojana: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने CM नीतीश की ड्रीम प्रोजेक्ट्स पर उठाया सवाल, जांच की कर दी मांग
Vijay Sinha Statement: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा इन दिनों सीएम नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. वहीं, उन्होंने बुधवार को जल जीवन हरियाली योजना को लेकर नीतीश सरकार को घेरा.

पटना: एनडीए (NDA) से अलग होने के बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बीजेपी के निशाने पर हैं. बीजेपी इन दिनों सीएम नीतीश पर हमेशा हमलावर है. बीजेपी कई मुद्दों को लेकर सीएम नीतीश कुमार को घेर रही है. वहीं, बिहार विधान सभा (Bihar Assembly) में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने बुधवार को जल जीवन हरियाली योजना (Jal Jeevan Hariyali Yojana) को लेकर एक बड़ा सवाल किया है. उन्होंने जल जीवन हरियाली योजना पर वर्ष 2019-20 से 2021-22 तक हुए 7376 करोड़ रुपये खर्च पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग कर दी.
बिना जांज किए 22-25 के लिए बड़ी राशि का हुआ आवंटन'
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अगस्त 2022 में महागठबंधन कैबिनेट द्वारा जल जीवन हरियाली मिशन को तीन वर्षो के विस्तार की मंजूरी दी गई और 2022-25 की अवधि के लिए 12568 करोड़ रुपये के आवंटन की मंजूरी दी गई. इसके पूर्व विभिन्न योजनाओं में 7376 करोड़ की राशि खर्च की गई और कहा गया कि इसके द्वारा पौधारोपण, जल निकायों का जीर्णोद्वार एवं जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए कार्यक्रमों पर व्यय हुआ है लेकिन सरकार ने जांच किए बिना फिर से 22-25 के लिए बड़ी राशि का आवंटन कर दिया है.
इन व्यय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है- विजय कुमार सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष इस योजना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि लघु सिंचाई, जल संसाधन, पर्यावरण एवं वन, शिक्षा, कृषि, पीएचईडी सहित कुल 15 विभागों के द्वारा जल जीवन हरियाली योजना में व्यय किया जा रहा है. इन व्यय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है तथा लूट की छूट है. सरकार से जल जीवन हरियाली योजना में वर्ष 2019 से हो रहे व्यय का स्पेशल ऑडिट कराकर उन सभी स्थलों पर विशेष टीम भेजकर जांच कराने की मांग करते हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'मेरी शुरू से आदत है...', राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द किए जाने पर बोले CM नीतीश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

