Budget Session: बिहार विधानसभा में फिर उठा मंत्री इजराइल मंसूरी का मुद्दा, विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर किए तीखे हमले
Bihar Budget Session: हत्या के आरोप में फंसे RJD कोटे से मंत्री जराइल मंसूरी पर सदन में सरकार से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. विजय सिन्हा ने कहा कि ऐसे सदन चलाने से क्या फायदा?
![Budget Session: बिहार विधानसभा में फिर उठा मंत्री इजराइल मंसूरी का मुद्दा, विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर किए तीखे हमले Leader of Opposition Vijay Sinha raised the issue of minister Israel Mansuri in assembly and criticises CM Nitish Kumar ANN Budget Session: बिहार विधानसभा में फिर उठा मंत्री इजराइल मंसूरी का मुद्दा, विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर किए तीखे हमले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/099a1ae8f8a552118a93f81b22f65fee1679995705116649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना. आरजेडी (RJD) विधायक इजराइल मंसूरी (Israel Mansoori) का मुद्दा मंगलवार (28 मार्च) को एक बार फिर बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में गूंजा. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने इस मामले को उठाया. उन्होंने कहा कि ऐसे सदन चलाने से क्या फायदा, जब सरकार गंभीर मुद्दों पर जवाब ही नहीं देती है.
उन्होंने कहा कि बजट सत्र में महज 4 दिन बचे हैं. ऐसे में सरकार मंत्री इजराइल मंसूरी पर कब जवाब देगी. उन्होंने कहा कि मंत्री पर हत्या के आरोप लगे थे. इसके बाद सीएम नीतीश ने सदन में आश्वासन दिया था कि इसकी जांच कराई जाएगी. जांच हुई या नहीं इस पर सीएम को सदन में बोलना चाहिए था. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से पूछा कि मंत्री इजराइल मंसूरी पर सरकार क्यों नहीं कार्रवाई कर रही है?
बीजेपी ने मंत्री पर लगाया था हत्या का आरोप
बता दें मुजफ्फरपुर के कांटी थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाली छाई को लेकर हुए विवाद में राहुल साहनी नामक युवक की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की थी. मृतक के परिजनों और बीजेपी ने आरोप लगाया है कि मंत्री और स्थानीय विधायक इजराइल मंसूरी ने हत्या कराई है. बीजेपी ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि मंत्री के लोग मृतक के परिजनों को धमकी दे रहे हैं कि मंत्री का नाम लोगे तो पूरे परिवार को मार देंगे.
गौरतलब है कि मंत्री खुद को निर्दोष बता चुके हैं. उनका कहना है कि बीजेपी उनको फंसाने की कोशिश कर रही. गोली चलाने वाले अपराधी पकड़े जा चुके हैं. लिहाजा, बार-बार उनको इस मामले में अब घसीटा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्या मंत्री होना ही मेरा गुनाह है, जो मुझे इस तरह से फंसाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: पुष्पम प्रिया ने अब खुद को बताया मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार, गिनाईं ये वजहें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)