बिहार विधान परिषद चुनाव: कोसी स्नातक क्षेत्र से BJP, RJD और NCP के उम्मीदवारों ने किया नामांकन
कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 3 प्रमंडल के 14 जिले शामिल हैं, ये तीन प्रमंडल पूर्णिया, भागलपुर और मुंगेर है. इन 14 जिलों के लिए नामांकन पूर्णिया में हो रहा है.
![बिहार विधान परिषद चुनाव: कोसी स्नातक क्षेत्र से BJP, RJD और NCP के उम्मीदवारों ने किया नामांकन Legislative Council elections: BJP, RJD and NCP candidates nominated from Kosi graduate area ann बिहार विधान परिषद चुनाव: कोसी स्नातक क्षेत्र से BJP, RJD और NCP के उम्मीदवारों ने किया नामांकन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/06172807/images-2020-09-25T184503.293_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव और विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में सभी दलों के उम्मीदवार नामांकन भर रहे हैं. कोशी स्नातक क्षेत्र के लिए नामंकन पूर्णिया जिले में चल रहा है, जहां सभी दल के सदस्य पहुंच कर अपना नामंकन कर रहे हैं. इसी क्रम में महागठबंधन समर्थित आरजेडी उम्मीदवार नितेश कुमार यादव, एनडीए समर्थित बीजेपी से डॉ. एन के यादव और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से मनोज कुमार जायसवाल ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है.
3 प्रमंडल के 14 जिले हैं शामिल
बता दें कि कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 3 प्रमंडल के 14 जिले शामिल हैं, ये तीन प्रमंडल पूर्णिया, भागलपुर और मुंगेर है. इन 14 जिलों के लिए नामांकन पूर्णिया में हो रहा है. इस क्षेत्र में करीब 1 लाख मतदाता हैं, जो विभिन्न जिलों के हैं. ऐसे में जिला स्तर पर प्रत्याशियों को मेहनत करना जरूरी हो जाएगा.
महागठबंधन ने आरजेडी को दिया है टिकट
कोशी स्नातक से महागठबंधन ने आरजेडी के उम्मीदवार नितेश यादव को टिकट दिया है. इस मौके पर युवा आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश उर्फ बुलो मंडल प्रत्यशी के समर्थन में पूर्णिया पहुंचे. चुनाव में प्रबल दावेदारी पेश करते हुए नितेश यादव ने बताया कि अब तक जितने भी पार्षद रहे हैं सब अपना देखते हैं, सदन में कोशी स्नातक के लिए कोई भी बात नहीं रखा है. जनता की किसी को फिक्र नहीं. मैं जनहित में काम करूंगा.
बीजेपी के उम्मीदवार हैं एनके यादव
विधान परिषद की कोसी स्नातक सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर एनके यादव ने नामंकन कराया है. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि और विधान पार्षद अशोक अग्रवाल भी मौजूद रहे. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद पूर्णियां के निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जहां पुर्णिया भाजपा के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
एनसीपी से मनोज जायसवाल हैं उम्मीदवार
विधान परिषद चुनाव के लिए लगतार नामांकन का दौर जारी है. इसी क्रम में कोशी स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के तौर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मनोज कुमार जायसवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. पूर्णिया समाहरणालय पहुंच कर मनोज जायसवाल ने अपनी उम्मीदवारी पेश करते हुए राकांपा के टिकट से पर्चा भर है. इसके बाद स्थानीय निजी होटल में अपने दर्जनों समर्थक के साथ पहुंचे और प्रेस को संबोधित किया. अपने जीत की उम्मीद का भरोसा दिलाते हुए आगामी विजन पर चर्चा की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)