पटना: बिहार में बीते 24 घंटे में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के नए 5,871 मामले सामने आए, जबकि 1.40 लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंड़कों के अनुसार 30 अप्रैल को एक दिन में 15,853 संक्रमित मिले थे. वहीं, गुरुवार को सिर्फ 5,871 संक्रमित मिले हैं. कोरोना संक्रमण के बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 54,406 है.
पटना जिले में मिले सिर्फ 1,281 पॉजिटिव मरीज
गुरुवार की शाम चार बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 1,40,070 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है. अबतक कोरोना से बिहार में 6,17,397 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पटना जिले में गुरुवार को 1,281 संक्रमित मिले जबकि बीते बुधवार को यहां 1,244 मरीज ही पॉजिटिव पाए गए थे. यानी आंकड़ों में ज्यादा का अंतर नहीं है. हालिंक कई जिलों में मरीजों की संख्या कम भी हो रही है.
गुरुवार को अररिया में 169, बांका में 132, बेगूसराय में 249, भागलपुर में 137, दरभंगा में 145, ईस्ट चंपारण में 192, गया में 232, गोपालगंज में 139, कटिहार में 135, किशनगंज में 120, मधेपुरा में 104, मधुबनी में 139, मुंगेर में 184, मुजफ्फरपुर में 356 और नालंदा में 217 लोग पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा पूर्णिया में 182, सहरसा में 107, समस्तीपुर में 258, सारण में 125, शिवहर में 128, सुपौल में 191, वैशाली में 103 संक्रमित मिले हैं.
100 मरीजों से कम मरीज मिलने वालों में 15 जिले शामिल
जिन जिलों में 100 से भी कम मरीज मिले हैं उनमें 15 जिले शामिल हैं. अरवल में 61, औरंगाबाद में 89, वेस्ट चंपारण में 95, सीतामढ़ी में 74, सिवान में 91, रोहतास में 45, नवादा में 40, लखीसराय में 60, खगड़िया में 54, जमुई में 55, जहानाबाद में 23, शेखपुरा में 14, कैमूर में 9, भोजपुर में 45, बक्सर में 48 मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया कि बिहार में रिकवरी रेट अब बढ़कर 91.32 प्रतिशत हो गया है.
यह भी पढ़ें-
सुपौलः दो ANM ने लगाया स्वास्थ्य प्रबंधक पर भेदभाव का आरोप, पीड़ितों ने कहा- दी जाती फंसाने की धमकी
बिहारः समस्तीपुर में 14 साल के बच्चे को अपराधियों ने मारी गोली, बारिश के समय घर के दरवाजे पर था खड़ा