Bihar Corona Update: 31 जिलों में मिले 100 से भी कम मरीज, 24 घंटे में आए सिर्फ 2,844 नए मामले
सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार पटना जिले में मिले सिर्फ 490 मरीज.कैमूर में मिले सिर्फ 5 मरीज, पटना के बाद समस्तीपुर में सबसे ज्यादा केस.
पटना: प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में सोमवार को जबरदस्त गिरावट हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में सिर्फ 2,844 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके पहले रविवार को को बिहार में कुल 4,002 मरीज ही मिले थे. हर दिन नए संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है.
बिहार के 31 जिले जहां मिले 100 से भी कम संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य 31 जिले ऐसे हैं जहां नए पॉजिटिव की संख्या सौ से कम हो गई है. अररिया में 90, अरवल में 10, बांका में 32, भागलपुर में 79, भोजपुर में 29, बक्सर में 24, दरभंगा में 45, ईस्ट चंपारण में 83, गोपलगंज में 75 जमुई में 14, जहानाबाद में 25, कैमूर में 05, खगड़िया में 43, किशनगंज में 46, लखीसराय में 29, मधेपुरा में 43, मधुबनी में 43, मुंगेर में 75, मुजफ्फरपुर में 92, नालंदा में 94, नवादा में 29, पूर्णिया में 56, रोहतास में 28, सहरसा में 39, सारण में 48, शेखपुरा में 15, शिवहर में 50, सीतामढ़ी में 24, सिवान में 56, सुपौल में 94 और वैशाली में 80 संक्रमित मिले हैं.
बीते दस दिनों में बिहार में ऐसे घटना कोरोना का मामला
- 23 मई- 4,002
- 22 मई- 4,375
- 21 मई- 5,154
- 20 मई- 5,871
- 19 मई- 6,059
- 18 मई- 6,286
- 17 मई- 5,920
- 16 मई- 6,894
- 15 मई- 7,336
- 14 मई- 9,494
पटना में 490 तो समस्तीपुर में मिले 201 मरीज
दूसरी ओर पटना में सोमवार को 490 मरीज मिले. इसके अलावा वैसे जिले जहां 100 से अधिक मरीज मिले हैं उनमें औरंगाबाद में 124, बेगूसराय में 141, गया में 149, कटिहार में 132, समस्तीपुर में 201,औरंगाबाद में 124 और वेस्ट चंपारण में 104 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पटना की सरिया फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ बॉयलर, चार मजदूर गंभीर रूप से जख्मी; मची अफरातफरी