सीतामढ़ी: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर रविवार को बख्तियारपुर में हुए हमले की पूरे प्रदेश में चर्चा है. घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक के तौर पर देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर सीएम पर हमले वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग देख रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच सीतामढ़ी के चंदन सिंह सम्राट नामक युवक ने सीएम नीतीश पर हमले के आरोपित व्यक्ति का हाथ तोड़ने वाले व्यक्ति को 1.11 लाख रुपये नकद इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है. चंदन ने उक्त घोषणा वीडियो जारी कर की है.
सीएम की सुरक्षा में माना है चूक
जारी वीडियो में चंदन सिंह सम्राट ने सीएम पर हमले की निंदा की है. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं. कहा है कि सीएम पर हमला एक तरह से बिहार पर हमला है. सामाजिक कार्यकर्ता ने युवाओं से अपील की है कि हमलावर पर पैनी नजर रखी जाए. वह जैसे ही पुलिस अभिरक्षा से बाहर आए, उसका हाथ तोड़ दें.
हाथ तोड़ने वाले व्यक्ति को वे 1.11 लाख रुपये नगद इनाम देंगे. सम्राट ने तो यहां तक कहा है कि पुलिस की गिरफ्त से बाहर आने पर उनके जैसे युवा हमलावर व्यक्ति की हाथ तोड़ने का काम करेंगे. उन्होंने सीएम के लिए कोई भी कुर्बानी देने की भी बात कही है. साथ ही सरकार से मांग की है कि हमले के पीछे किसकी साजिश थी, इसकी जांच कराई जाए.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार रविवार को पटना के बख्तियारपुर में एक स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने गए थे. इसी दौरान शंकर कुमार वर्मा उर्फ छोटू नामक एक सिरफिरे व्यक्ति ने सीएम पर हमला कर दिया. हालांकि, सीएम हमले में बाल-बाल बच गए. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया था. लेकिन उक्त व्यक्ति के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की खबर मिलने पर सीएम श्री कुमार ने उसका समुचित इलाज कराने व कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें -