Liquor Ban Bihar: पटना में बीजेपी नेता की एजेंसी में चल रही थी शराब की पार्टी, 7 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दीघा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दीघा स्थित कोका कोला एजेंसी से विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी.
पटनाः बिहार में शराबबंदी (Wine Ban Bihar) के बाद एक ओर विपक्ष जहां सरकार को घेरने में लगी है तो वहीं कुछ सत्ताधारी दल से जुड़े होने के बाद भी कुछ लोग कानून के उल्लंघन में लगे हैं. मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र का है जहां से पुलिस ने बीजेपी (BJP) के एक नेता निलेश यादव की दीघा स्थित कोका-कोला एजेंसी से 17 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान यह शराब जब्त की है. इस दौरान सात लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
दीघा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दीघा स्थित कोका कोला एजेंसी से विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है. वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना देते हुए पुलिस बल के साथ एजेंसी में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस को देखते ही एजेंसी में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर सात लोगों को दबोच लिया. वहीं कई भागने में कामयाब रहे. एजेंसी का मालिक निलेश यादव उर्फ निलेश मुखिया भी भागने में सफल रहा.
यह भी पढ़ें- Corona Vaccination: बिहार में कोरोना की दूसरी डोज लीजिए और पाइए बंपर इनाम, तय समय में करना होगा ये काम, देखें तारीख
फरार आरोपियों की हो रही तलाश
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निलेश यादव वर्तमान में बीजेपी का कार्यकर्ता भी है और वह पूर्व में मुखिया भी रह चुका है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार एजेंसी के मैनेजर के बयान पर निलेश यादव पर मामला दर्ज किया गया है. सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बता दें कि बिहार में शराबबंदी को लेकर अभी हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय बैठक की थी. इसके बाद तमाम आलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे. यही वजह है कि पुलिस लगातार अभियान चला रही है और शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर लोगों को गिरफ्तार कर रही है.
यह भी पढ़ें- Musafir Paswan Death: मुकेश सहनी की पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन, मुख्यमंत्री समेत कई लोगों ने जताया दुख