(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Liquor ban In Bihar: चिराग ने CM नीतीश पर कसा तंज, कहा- बहुत भोले हैं मुख्यमंत्री, सोचते हैं शपथ लेकर लोग छोड़ देंगे शराब
चिराग पासवान ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री बहुत भोले हैं. उनको लगता है कि शपथ दिलाने से लोग शराब पीना छोड़ देंगे. लेकिन मुख्यमंत्री को बाहर निकल कर हालात को देखना होगा.
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शनिवार को ज्ञान भवन का निरीक्षण किया. रविवार को यहीं पार्टी का 21वां स्थापना दिवस मनाया जाना है. निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री बहुत भोले हैं. उनको लगता है कि शपथ दिलाने से लोग शराब पीना छोड़ देंगे. शपथ दिलाने के बाद लोग शराब छोड़ दें तो अच्छी बात है. लेकिन मुख्यमंत्री को बाहर निकल कर हालात को देखना होगा.
माफिया को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस
उन्होंने रोहतास के बच्चे के वायरल वीडियो के संबंध में कहा कि इस तरह के हालात तो शराबबंदी से पहले भी नहीं थे. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के नाम पर डॉक्टर-इंजीनियर को गिरफ्तार किया जा रहा है. लेकिन माफिया को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. पुलिसकर्मी द्वारा दुल्हन के रूम में तलाशी लिए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि बिना महिला पुलिस के दुल्हन के रूम में पुलिसकर्मी तलाशी ले रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री खुलेआम इस तरह की बात की इजाजत दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी का स्थापना दिवस बहुत भव्य होगा.
मुख्यमंत्री को आनी चाहिए शर्म
बता दें कि चिराग ने शुक्रवार को नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार के हाजीपुर पहुंचे चिराग पासवान ने कहा था कि मुख्यमंत्री उन लोगों को शराबबंदी सफल बनाने का शपथ दिला रहे हैं, जिन लोगों द्वारा शराब माफिया और शराब तस्कर को संरक्षण दिया जाता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही मात्र एक ऐसा नेता हैं, जो पांच बार मुख्यमंत्री बने और बिहार को बर्बाद कर दिया है. उन्हें और उनके अधिकारियों को शर्म आना चाहिए.
चिराग पासवान ने नीति आयोग की रिपोर्ट के हवाला देते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसा था और कहा था कि मुख्यमंत्री जेडीयू के 15 साल पूरा होने पर जश्न मना रहे हैं. लेकिन उनके कार्यकाल में बिहार पूरी तरीके से बर्बाद हो चुका है.
यह भी पढ़ें -
Tomato Price Rise: टमाटर के दाम में फिलहाल नहीं आएगी नरमी, जानें- पटना में कब लोगों को मिलेगी राहत