पटना: बिहार में बीते दिनों जहरीली शराब के सेवन से एक के बाद एक कई लोगों की मौत पर जारी विवाद के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कल शराबबंदी कानून पर समीक्षा बैठक करेंगे. शराबबंदी को लेकर मंगलवार को होने वाली समीक्षा बैठक के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि कल हम लोग शराबबंदी को लेकर विस्तृत समीक्षा करेंगे. इस बैठक में सभी जिलों से विस्तृत जानकारी ली जाएगी. अब तक शराब से जुड़ी हुई जो भी घटनाएं हुई, उन चीजों पर चर्चा की जाएगी. 


एक-एक चीज पर चर्चा की जाएगी


उन्होंने कहा, " बिहार में शराबबंदी लागू किया गया है. लेकिन अगर कहीं पर उन सभी इसका उल्लंघन हो रहा है और स्थानीय स्तर पर इसमें किसी की कोई भूमिका है, तो उस पर भी चर्चा की जाएगी. कल की बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहेंगे, जबकि सभी जिलों के डीएम और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में जुड़ेंगे. बैठक में शराबबंदी से जुड़ी एक-एक चीज पर चर्चा की जाएगी."


Shahabuddin Daughter Marriage: हेरा शहाब की शादी की तैयारी से जुड़ी तस्वीरें देखें, ठहर जाएंगी नजरें, घर को बना दिया महल


मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी को लेकर हमने कई बार बैठक की है. साल 2016 से लेकर अब तक शराबबंदी को लेकर की गई समीक्षा बैठक में लिए गए फैसले और उनके अनुपालन को लेकर की गई कार्रवाई पर भी कल की बैठक में चर्चा की जाएगी. कड़ाई से शराबबंदी लागू होने के बावजूद इस तरह की घटनाएं क्यों सामने आ रही है, इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी.


लापरवाही को हम सहन नहीं कर सकते


नीतीश कुमार ने कहा, " शराब कितनी बुरी चीज है, पियोगे तो मरोगे, इसको लेकर ठीक ढ़ंग से प्रचार-प्रसार होना चाहिए. अवैध शराब पीने से लोगों की मौत हो जा रही है. फिर भी लोग शराब क्यों पी रहे हैं? इसको लेकर लोगों को सचेत और जागरुक करना जरूरी है." उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान भी फिर से चलाया जाएगा. पहले से चलाए जा रहे कैंपेन की भी समीक्षा की जाएगी. शराबबंदी को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही को हम सहन नहीं कर सकते हैं. 


इस चीज पर ध्यान रखने की जरूरत


मुख्यमंत्री ने कहा, " समाज में कुछ लोग गड़बड़ करने वाले होते हैं, उन पर नजर रखना बहुत जरूरी है. गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत होती है. हम लोग देखेंगे कि आखिर कौन लोग शराबबंदी कानून की अवहेलना के आरोप में पकड़े गए हैं. शराबबंदी से पहले शराब के धंधे से जुड़े लोग आजकल कौन काम कर रहे हैं इस पर भी नजर रखने की जरूरत है. शराबबंदी को और भी मजबूती से लागू करने को लेकर जो भी जरूरी कदम होंगे वो आगे भी उठाए जाएंगे.



यह भी पढ़ें -


Bihar Panchayat Chunav: पुरुषों से अधिक महिलाओं में दिखा उत्साह, अलग-अलग तस्वीरों से देखें नजारा


Bihar Covid-19 Guidelines: बिहार में कोरोना वायरस को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी, इन चीजों पर अभी भी रोक