बेतिया: शराबबंदी वाले बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में सोमवार को लाखों की विदेशी शराब जब्त की गई है. उत्पाद विभाग, पटना की टीम व मझौलिया थाने की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर अहले सुबह तकरीबन आठ बजे नानोसती जौकटिया मेन रोड पर एक ट्रक पर लदे चार जरनेटर के कवर में रखी 343 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की है. साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी धर दबोचा है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम को ये सूचना मिली थी कि दिल्ली से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप मझौलिया होकर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई है.


गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई 


इस बात की सूचना मिलते ही मझौलिया थाना के थानाध्यक्ष सहित जमादार संजय कुमार व सुधांशु शेखर की नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने मझौलिया नानोसती मुख्य मार्ग पर चिमनी के समीप शराब लदी ट्रक को जब्त कर लिया. इस ट्रक में 343 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जो चंडीगढ़ निर्मित है. वहीं, शराब की बोतलों पर मेड इन गोवा लिखा हुआ है.


CSBC Bihar Constable Recruitment 2021: बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड कल होगा जारी, जानिए डिटेल्स


अब तक की सबसे बड़ी खेप


थानाध्यक्ष ने बताया इसके पूर्व तत्कालीन थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान की नेतृत्व में टाटा सूमो में तकरीबन 68 कार्टून शराब जौकटिया के पास पकड़ी गई थी. वहीं, तत्कालीन थानाध्यक्ष राणा रणविजय कुमार की नेतृत्व में 68 कार्टून अंग्रेजी शराब रुलही से पकड़ी गई थी. वहीं, कृष्ण मुरारी गुप्ता की नेतृत्व में 63 कार्टून चनायनबांध में पकड़ा गया था. यह चौथी और सबसे बड़ी खेप पकड़ी गयी है. 


ड्राइवर से पूछताछ कर रही पुलिस


उन्होंने बताया कि ड्राइवर गुरविंदर सिंह को पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है. ड्राइवर चंडीगढ़ का रहने वाला है. ट्रक दिल्ली की बताई जा रही है. लेकिन उस पर बंगाल का नंबर प्लेट लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि 343 कार्टून में तकरीबन 3061 लीटर अंग्रेजी शराब है. उनकी मानें तो ट्रक ड्राइवर के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए रास्ते का इशारा भी माफिया द्वारा बार-बार किया जा रहा था. इसी बीच पुलिस ने उसे धर दबोचा.



यह भी पढ़ें -


Patna News: तीन महीने बाद एक साथ दिखे लालू के कृष्ण-अर्जुन, बोलते रहे तेजस्वी यादव, 'मूर्ति' की तरह खड़े रहे तेजप्रताप


Bihar Crime: भोजपुर में 26 कट्ठा जमीन के लिए गरजीं बंदूकें, फायरिंग करने के इस अंदाज को देखकर ‘हिल’ जाएंगे आप