Liquor Ban in Bihar: नीतीश कुमार बोले- शराबबंदी मेरा निजी फैसला नहीं, सबने दी थी सहमति, अब बयानबाजी करके फायदा नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी सर्वसम्मति से लागू किया गया था. लेकिन आज कल बड़ा दुख होता है कि लोग तरह-तरह का बयान देते हैं. लेकिन केवल बयान क्यों देते हैं, आप खुद क्यूं नहीं पकड़वाते हैं?
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान लोगों की परेशानी सुनी. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कई मुद्दों पर बातचीत की. बीते दिनों जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत के संबंध में उन्होंने कहा कि हम हर बार बोलते रहते हैं कि ये खतरनाक चीज है. लोग बाहर गैरकानूनी ढंग से ये सब काम करते हैं, तो देख रहे हैं कि कितने लोगों की मौत हो गई. पहले भी ऐसा हुआ है इसलिए बार-बार हमलोग कहते हैं कि गलत चीज लीजियेगा तो नुकसान होगा ही. जो लोग गलत धंधा करते हैं, उससे लेकर कोई ग्रहण करता है तो यही सब नतीजा होता है.
अधिकारियों को दी ये चेतावनी
उन्होंने कहा कि इस संबंध में हम लोगों ने एक मीटिंग कर ली है और 16 नवंबर को हमारी हर जिले के साथ मीटिंग है. बैठक में पूरे तौर पर हम उसकी समीक्षा करेंगे. सभी को कह दिया है कि एक-एक चीज को लें कि कहां पर ये सब इंसीडेंट हो रहा है. हमने ये बात डीजीपी सहित संबंधित अधिकारियों को कह दिया है कि एक-एक चीज पर नजर रखें. एक-एक चीज पर गौर करें और देखने के बाद जो जरूरी कदम हो वो उठाएं. जो इसके लिए जिम्मेवार हैं, उस पर कार्रवाई कीजिए. अगर कोई समय पर कार्रवाई नहीं कर रहा है, तो उस पर भी एक्शन लेना है.
उचित कार्रवाई करने की जरूरत
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के कहने पर हम लोगों ने शराबबंदी लागू की. हम लोगों ने कुछ गड़बड़ी वगैरह के लिए कमिटी बना दिया है. अब कोई कम्पलेन क्यों नहीं कर रहा है या कम्पलेन कर रहा है तो समाधान हुआ या नहीं हुआ. हमने पिछली बार समीक्षा की थी और फिर 16 तारीख को करेंगे. इस पर जितना उचित कार्रवाई करने की जरूरत है, वो जरूर करेंगे. हम सबके हित में काम कर रहे हैं. बार-बार हमलोग कह रहे हैं कि शराब पीना स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी सर्वसम्मति से लागू किया गया था. लेकिन आज कल बड़ा दुख होता है कि लोग तरह-तरह का बयान देते हैं. लेकिन केवल बयान क्यों देते हैं, आप खुद क्यूं नहीं पकड़वाते हैं? कहीं पर कुछ हो रहा है तो उसके बारे में जानकारी दें. सब लोगों को अवेयरनेस करना चाहिए. जिस समय ये लागू हुआ सभी पार्टी के लोगों ने समर्थन किया. इसके बाद भी कोई गड़बड़ी करता है, तो उस पर एकजुट होकर सबको नजर रखनी चाहिए. अगर आपको लगता है कि कहीं कोई गड़बड़ कर रहा है तो उसकी सूचना दें.
तेजस्वी यादव पर जमकर साधा निशाना
तेजस्वी (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अखबार में कुछ लोग बयान दे देते हैं कि हमने मुख्यमंत्री को लिख दिया है. क्या लिख दिये हैं मुख्यमंत्री को? इतना सब कुछ होने के बाद अगर ज्ञान की प्राप्ति नहीं हुई तो ये अपनी समझ होनी चाहिए. इसमें सहयोग करना चाहिये, सब लोग एकजुट होकर खड़ा होकर संकल्प लिए थे. इस चीज को कभी नहीं भूलना चाहिए. जो उस समय पावर में थे और जो पावर में नहीं थे, सभी लोगों ने इसका समर्थन किया था.
उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से एक-एक प्रस्ताव पारित हुआ. सिर्फ स्टेमेंट देने में लगे हुए हैं. सब लोगों को यह जिम्मेवारी है. इस पर मिलकर काम करना है. यह मेरा निजी चीज नहीं है, यह सार्वजनिक चीज है, इसमें सभी का हित है. हमलोग इस पर अभियान चलाएंगे. सभी लोगों से आग्रह कि जहां कहीं भी इस संबंध में गड़बड़ करने वालों की जानकारी मिलती है, उसकी सूचना दें. उसके लिए कमिटी बनी हुई है. 16 नवंबर को हम इसकी विस्तृत समीक्षा करेंगे कि कितना कम्पलेन आया, कितने पर एक्शन हुआ, क्या नतीजा निकला? इन सब चीजों की जानकारी लेंगे.
यह भी पढ़ें -