सीवान: बिहार में लागू शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) खुद शराबबंदी कानून के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए समाज सुधार अभियान पर निकल पड़े हैं. लेकिन इन सब कार्यों के बावजूद शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे. वे तरह-तरह के जुगाड़ लगाकर शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं. ताजा मामला बिहार के सीवान जिले का है, जहां मैरवा थाना की पुलिस ने युवक को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. शख्स अपने शरीर में शराब को छुपाकर यूपी से सीवान ला रहा था.


सेलो टेप से चिपका रखी थी बोतल 


जानकारी अनुसार युवक 27 पीस बंटी-बब्ली शराब को सेलो टेप से अपने पेट और पीठ में चिपका कर यूपी से सीवान ला रहा था. लेकिन पुलिस की तत्परता से युवक पकड़ा गया. दरअसल, मैरवा पुलिस ने बिहार-यूपी के बॉर्डर धरनी छापर चेक पोस्ट से शक के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया था. युवक पैदल यूपी से बॉर्डर के रास्ते शराब को लेकर सीवान आ रहा था. शराब तस्कर की पहचान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुरमाबाद गांव निवासी प्रभुनाथ राय के बेटे छोटू कुमार के रूप में की गई है. 


Samaj Sudhar Abhiyan: शराबियों की बिहार में नो एंट्री, CM नीतीश ने भरे मंच से कहा- मत आइये, यहां दारू पीने की इजाजत नहीं देंगे


पहले भी दो युवकों को किया था गिरफ्तार


बता दें कि मैरवा थाना पुलिस ने करीब एक हफ्ते पहले भी बिहार-यूपी बॉर्डर के धरनी छापर गांव से ही बॉडी में शराब छुपाकर ला रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार युवक सीवान नगर थाना क्षेत्र के रामराज्य मोड़ निवासी गणेश चौधरी का बेटा गौतम चौधरी और स्व. राजेन्द्र चौधरी का बेटा परमा चौधरी है. इन्हें पुलिस ने शराब छुपाकर लाते वक्त गिरफ्तार किया है. गौतम चौधरी के बॉडी से पुलिस ने 45 पीस और परमा चौधरी के बॉडी से 50 पीस शराब बरामद किया था. 




यह भी पढ़ें -


Muzaffarpur blast: घायलों का हाल जानने पहुंचे मंत्री जीवेश मिश्रा, पीड़ित परिजनों को दिया ये आश्वासन


Bihar News: BJP कार्यालय का घेराव कर रहे पंचायत वार्ड सचिव पर लाठीचार्ज, गुस्साए सचिवों ने किया पथराव