गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में हुए महम्मदपुर जहरीली शराबकांड के बाद जमीन में छिपाकार रखी गई शराब को बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन ने पुलिस की भाला टीम तैयार की है. डीएम नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर गठित भाला टीम ने रविवार को महम्मदपुर के दियरा इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की. 


छापेमारी के दौरान दियरा में मचा रहा हड़कंप


एसपी आनंद कुमार इस टीम की मॉनीटरिंग कर रहे थे. डीएम-एसपी दोनों ने रविवार की दोपहर इलाके का जायजा लिया और छापेमारी की समीक्षा की. पुलिस की भाला टीम में महम्मदपुर थाने के अलावा सिधवलिया व बैकुंठपुर थाने की पुलिस को शामिल किया गया है. इस टीम ने फरार शराब धंधेबाजों के घरों के अलावा सलेमपुर, बंजरिया, डुमरिया अमरपुरा, बांसघाट, मंसूरिया, गौरी, लंगड़ा मोड, फैजुल्लापुर, महम्मदपुर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की. 


Bihar Politics: आज पीड़ित परिवार से मिलेंगे पप्पू यादव, JAP ने कहा- बिहार में जहरीली शराब से मौत की आंकड़ा छुपा रही सरकार


पुलिस ने कई लोगों को दबोचा


छापेमारी के दौरान जमीन में छिपाए गए शराब की तलाशी भी भाला चलाकर की गई. टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गंडक नदी के किनारे अधिक जगह पर रेत है. इसलिए भाला लेकर छापेमारी करने में आसानी है. छापेमारी के दौरान कई लोगों को पकड़ा भी गया है, जिनसे पूछताछ चल रही है. 


वहीं, भाला टीम की छापेमारी में सीमावर्ती जिला मोतिहारी की पुलिस भी सहयोग कर रही है. शराब के खिलाफ अभियान में मोतिहारी पुलिस भी शामिल है. गंडक नदी के गोपालगंज इलाके में पुलिस की भाला टीम छापेमारी कर रही है, जबकि नदी उस पार मोतिहारी की पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.



यह भी पढ़ें -


Chhath Puja 2021: बांका की एक ऐसी जगह जहां माता सीता ने वनवास के दौरान किया था छठ, दूसरे राज्यों से अर्घ्य देने आते हैं व्रती


Chhath Puja Arti: छठी मैय्या का आशीर्वाद पाने के लिए पूजा के दौरान आरती का है बहुत महत्व, व्रती जरूर पढ़ें ये आरती