Bihar Crime News: बिहार के कैमूर में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब जब्त की है. उत्पाद विभाग को सोमवार (16 दिसंबर) को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर भभुआ शहर के सुअरा नदी के पास एक ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ा गया. ट्रक में नारंगी के बीच छुपाकर शराब लाई जा रही थी. जब्त शराब की कीमत 50 लाख रुपये के करीब आंकी जा रही है.


इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वो राजस्थान का रहने वाला है. उसने दिल्ली से शराब लेकर आने की बात स्वीकार की है. माना जा रहा है कि नए साल पर खपाने के लिए शराब लाई जा रही थी. फिलहाल इसको लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 


गिरफ्तार किए गए ड्राइवर से हो रही पूछताछ


कैमूर के उत्पाद अधीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब से लदा ट्रक कैमूर आ रहा है. इस सूचना के आधार पर भभुआ शहर में कचहरी रोड पर ट्रक को पकड़ा गया. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. संतरा के बीच विदेशी शराब को नए साल पर खपाने के लिए लाया जा रहा था. ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है कि शराब को कहां भेजा जाना था.


न्यायिक हिरासत में भेजा गया ट्रक चालक


संतोष कुमार ने कहा कि ड्राइवर का कहना है कि शराब को दिल्ली से लेकर वो आ रहा था. उसके पास से किसी प्रकार के कोई कागजात नहीं मिले हैं. अगर शराब बिहार से बाहर जाती तो गाड़ी में डिजिटल लॉक लगा रहता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं पाया गया. ट्रक चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें: Bihar: 190332 शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए किया आवेदन, कोई जीवनसाथी के पास चाहता है पोस्टिंग तो कोई...