पटनाः राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके के एक निजी होटल में गुरुवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. होटल में अचानक पुलिस को देखने के बाद अफरातफरी मच गई. इस दौरान होटल के कमरे में गाना बज रहा था और शराब के नशे में कई लोग थे.


पुलिस ने सूचना के बाद की होटल में छापेमारी


इस पूरे मामले में बताया जाता है कि एक न्यूज पोर्टल के पत्रकार का जन्मदिन था. उसी ने यहा पार्टी रखी थी. पुलिस को सूचना मिली तो छापेमारी के लिए पहुंची. पटना के रामनगरी इलाके के रहने वाले पत्रकार हर्ष गौतन ने पुलिस के साने आई कार्ड दिखाकर धौंस जमाने की कोशिश की.


होटल में बुक किए गए थे तीन कमरे


इस दौरान मौके पर ही पुलिस ने सभी 11 लोगों का ब्रेथ एनेलाइजर से टेस्ट कराया. चार में से तीन लड़कियां शराब के नशे में पाईं गईं. थानेदार ने कहा कि गुरुवार की रात हर्ष गौतम का बर्थडे था. उसी ने होटल में पार्टी के लिए तीन कमरे बुक किए थे. जब होटल में छापेमारी की गई तो वहां कुल 11 लोग मौजूद थे. इनमें तीन डांसर थीं.


फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के बाद इन सब पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. सभी को न्यायालय में प्रस्तुत करने किया जा रहा है. इस मामले में होटल के संचालक अविनाश झा और रजनीश कुमार मोनू भी गिरफ्तार किया है.


यह भी पढ़ें-


बिहारः मरीज कोरोना से लड़ सकें इसलिए कोविड वार्ड में ही कराया जा रहा मनोरंजन, डांस कर बढ़ा रहे हौसला


नीतीश के खिलाफ बयान पर अपनी ही पार्टी के MLC पर विधायक ने तरेरी आंखें, कहा- ऊपर तक पहुंचाएंगे बात