Attack on Excise Department Team: कैमूर में उत्पाद विभाग की टीम पर शनिवार (07 दिसंबर) की शाम कुछ लोगों ने हमला कर दिया. घटना कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरा के पास की है. माना जा रहा है कि शराब तस्करों ने टीम पर यह हमला किया है.


इस हमले में उत्पाद विभाग के एक एएसआई रामानंद प्रसाद का हाथ टूट गया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली भी चलाई गई. गोली लगने से एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. पुलिस भी इसे मान रही है.


20 से 25 लोगों ने टीम पर किया हमला: घायल एएसआई


इस हमले में पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना को लेकर 10 नामजद और 30 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस पूरे मामले में घायल एएसआई रामानंद प्रसाद ने बताया छज्जूपुर पोखरा के पास जैसे ही हम लोगों की गाड़ी पहुंची तो बाइक सवार दो लोग आए. गालियां देने लगे. इसके बाद कुछ ही देर में करीब 10 बाइक से 20-25 लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए. उन लोगों ने बिना कुछ कारण बताए हमला कर दिया. अपने बचाव में उन्होंने हवाई फायरिंग की. इसके बावजूद हमलावरों ने पिटाई कर हाथ तोड़ दिया. इस दौरान पिस्टल अनबैलेंस होने से गोली चल गई. उसके बाद क्या हुआ मुझे नहीं पता.


शराब की जांच कर रही थी उत्पाद विभाग की टीम


वहीं इस पूरे मामले में उत्पाद विभाग निरीक्षक गुंजेश कुमार का कहना है कि दुर्गावती थाना के छज्जूपुर पोखरा के पास उत्पाद विभाग की टीम शराब की जांच कर रही थी. इस दौरान शराब माफिया ने उन पर हमला कर दिया. एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया है. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. इससे एक व्यक्ति के पैर में गोली लगने की बात सामने आ रही है. 10 नामजद और 30 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें- 'मुख्यमंत्री होश में नहीं...', BPSC अभ्यर्थियों के लिए तेजस्वी यादव बोले- 'एक-दो दिन के लिए सर्वर खोलें, मौका दें'