पटना: कुछ ही दिनों में ये साल खत्म हो जाएगा. नए साल की शुरुआत होगी. नए साल के स्वागत की अभी से ही तैयारी हो रही है. नए साल में शराबबंदी वाले बिहार में लोग जाम छलका सके, इस बाबत अवैध शराब के धंधेबाजों ने भी शराब स्टॉक करना शुरू कर दिया है. इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आदेशानुसार शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में पंजाब नंबर प्लेट वाली ट्रक से 35 से 40 लाख की शराब जब्त की गई है.


मद्य निषेध विभाग को मिली थी गुप्त सूचना


दरअसल, मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के रास्ते एक ट्रक शराब पंजाब से चली है, जिसकी डिलीवरी राजधानी पटना में होनी है. इसी सूचना के आधार पर पंजाब नंबर एक ट्रक का पीछा मद्य निषेध विभाग की टीम ने राजधानी के फुलवारी से शुरू किया, जिसे न्यू बाईपास के पूर्वी 90 फीट रोड के पास रोक लिया गया. 


बिहारः जब बीवी हुई विधायक फिर डर काहे का! राज बल्लभ यादव ने चेकअप के नाम पर IGIMS में लगाया मजमा, बेफिक्र रहे सुरक्षाकर्मी


ट्रक को रोकने के बाद जब मद्य निषेध विभाग की टीम ने ट्रक की तलाशी ली, तो पाया कि ट्रक में रद्दी के बीच सैकड़ों पेटी शराब रखी हुई है. इसके बाद टीम ने तुरंत पूरे मामले की जानकारी पत्रकार नगर थाने को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पत्रकार नगर थाने की टीम ने ट्रक को थाने लाया और रद्दी के बीच से करीब 500 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की. इसकी कीमत 40 लाख के आसपास आंकी गई है. 


थानाध्यक्ष ने कही ये बात


शराब जब्त करने के साथ ही पुलिस ने इस पूरे मामले में ट्रक चालक सहित खलासी को भी गिरफ्तार किया है, जो पंजाब के रहने वाले हैं. फिलहाल, दोनों से पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने बताया कि बरामद ट्रक से फिलहाल सैकड़ों कार्टून अवैध शराब की खेप बरामद की गई है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है. 



यह भी पढ़ें -


In Pics: बालू कंपनी ब्रॉडसन के शेयर होल्डर का रसूख 'कमाल', बेटे के B'Day लगा दी मंत्रियों-विधायकों की लाइन


मोतिहारीः RJD के पूर्व विधायक को नहीं मिला साइड तो सड़क पर बवाल, इतना पीटा कि युवक का कपड़ा तक फाड़ दिया