सुपौल: प्रदेश के सुपौल जिले में बुधवार को एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर 189 पेटी अवैध शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि अवैध शराब की यह खेप हरियाणा से मरौना प्रखंड के ललमनियां लाया गई थी, जिसे मधुबनी जिला के लौकही थाना अंतर्गत नरहिया लेकर जाया जा रहा था. दरअसल, ललमनियां वार्ड नंबर-06 निवासी तेज नारायण साह के घर पर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में एक डाक पार्सल ट्रक से पिकअप में शराब को लादने का खुलासा हुआ है.


पिकअप और ट्रक जब्त


एसटीएफ की टीम में शामिल मरौना थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि बहादुरगढ़ हरियाणा से डाक पार्सल के ट्रक में शराब की 189 पेटी तहखाने में छिपा कर लाई जा रही थी. शराब तेज नारायण साह के आवास पर लाई गई थी. फिर वहां उसे पिकअप पर लादा जा रहा रहा, जिसकी सूचना एसटीएफ की टीम, निर्मली थाना एवं मरौना थाना की पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा उस क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई. वहीं, मौके पर से 180 एमएल की 68 पेटी, 375 एमएल की 59 पेटी, 780 एमएल की 62 पेटी शराब सहित ट्रक चालक बिरजू और पिकअप चालक झुट्की बनगामा निवासी भरत साह को गिरफ्तार किया गया. वहीं, एक डाक पार्सल गाड़ी (यूपी 25 सीटी-0622) एवं एक पिकअप को जब्त किया गया. 


Bihar News: ट्रेन से कटकर युवक-युवती ने दी जान, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की चर्चा, जांच में जुटी पुलिस


थानाध्यक्ष संतोष निराला ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी जा रही है. दोनों गिरफ्तार तस्कर भरत साह और बिरजू ने बताया कि शराब हरियाणा से डाक पार्सल की गाड़ी से लाई जा रही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो मुख्य शराब कारोबारी तेज नारायण साह और मिथिलेश राय के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. जानकारी अनुसार नए साल की उमंग को देखते हुए शराब की इतनी बड़ी खेप क्षेत्र में लाई गई थी.


यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: समाज सुधार का संदेश दे रहे थे CM नीतीश, इधर अपराधियों ने CSP संचालक की कर दी हत्या


Bihar Crime: लूट के दौरान अपराधियों ने ट्रक मालिक और खलासी को मारी गोली, मालिक की मौके पर मौत