पटनाः केरल की कोझीकोड की रहने वाली और बास्केटबॉल खिलाड़ी लिथारा केसी (Lithara KC) की मौत मामले में केरल के सीएम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से निष्पक्ष जांच की मांग की है. लिथारा केसी पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल में अकाउंट विभाग में कार्यरत थी. स्पोर्ट्स कोटा से नौकरी मिली थी. बीते मंगलवार की शाम लिथारा का उसके कमरे से शव मिला था.


लिथारा केसी पटना के राजीव नगर में एक मकान में किराए पर रहती थी. पुलिस को लिथारा के बैग से मलयालम भाषा में लिखा एक पत्र भी मिला है. पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है. इस पूरे मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.


यह भी पढ़ें- Graduate Chai Wali: PM मोदी की ये बात सुनकर इंस्पायर हुईं प्रियंका, ABP को बताया- कैसे पूरी प्लानिंग के साथ की बिजनेस की शुरुआत


बिहार सीएम दफ्तर में नहीं पहुंची अभी चिट्ठी


केरल सीएम ने अपने पत्र में लिखा कि लिथारा के परिजनों ने उन्हें बताया है कि उन लोगों की नजर में ऐसी कोई भी परिस्थिति नहीं थी जिसके कारण लिथारा ने आत्महत्या की हो इसलिए मौत की गहन जांच होनी चाहिए ताकी सच सामने आए. इधर, केरल के सीएम की चिट्ठी पर बिहार सीएम दफ्तर से कहा गया है कि लिथारा मौत मामले में अब तक केरल सीएम का कोई खत नहीं मिला है.


लिथारा मौत मामले पर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने एबीपी न्यूज को बताया कि लिथारा के परिजनों ने अपने संबंधित केरला थाना में 27 अप्रैल 2022 को एक आवेदन दिया है कि पटना में बॉस्केटबॉल कोच रवि सिंह के द्वारा शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना के कारण लिथारा ने आत्महत्या की है. प्राप्त आवेदन के आधार पर पटना के राजीव नगर थाना कांड संख्या 185/2022 दिनांक-27 अप्रैल 2022 को धारा 306 के तहत रवि सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. कांड का अनुसंधान हो रहा है.


यह भी पढ़ें- रंगीन मिजाज दारोगा जी को मसाज कराना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने के बाद हुई ये कार्रवाई