Amit Shah in Bihar: अमित शाह ने कहा- वीर कुंवर सिंह के नाम भारत सरकार बनवाएगी स्मारक, इतिहासकारों पर लगाया बड़ा आरोप
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के रोहतास और भोजपुर में पहुंचे. भोजपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और रोहतास में दीक्षांत समारोह में शामिल हुए.
LIVE
Background
Amit Shah Bihar Visit Live: देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज यानी 23 अप्रैल को बिहार के रोहतास (Rohtas) आए. यहां पर वे गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (Gopal Narayan Singh University) के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. बिहार के राज्यपाल फागु चौहान (Fagu Chauhan) भी इस दौरान उपस्थित थे.
800 छात्र-छात्राओं को इस दीक्षांत समारोह में उपाधि प्रदान की गई. जिसकी व्यापक रूप से तैयारी चल रही थी. जमुहार के परिसर में बड़ा सा पंडाल बनाया गया था, ताकि एक साथ लगभग चार हजार लोग बैठ सकें. यह विश्वविद्यालय का कार्यक्रम था, जिसमें आम लोगों की सहभागिता नहीं थी. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उपलब्धियां बताईं. इस दीक्षांत समारोह में प्रदेश के कई नेताओं ने भी भाग लिया.
ये बड़े चहरे भी कार्यक्रम का होंगे हिस्सा
गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के इस पहले दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई अन्य नेता भी शामिल हुए. इसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, लोकसभा सांसद मनोज तिवारी और अन्य लोकसभा सांसद डॉ. संजय जायसवाल का नाम था.
ज्ञात हो कि एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में नीतीश कुमार और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल से मिले. यहां से वो सीधे आरा के जगदीशपुर के लिए रवाना हो गए. यहां वे बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर बीजेपी द्वारा आयोजित विजयोत्सव में शामिल हुए. यहां वीर कुंवर सिंह के बारे में बताया. असके बाद वे नारायण मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले गए. इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
यहां हवा, पानी और कण-कण में उर्जा प्रदान करने की क्षमता
अमित शाह ने कहा कि इस भूमि की हवा, पानी और कण-कण में उर्जा प्रदान करने की क्षमता है. यही भूमि है जहां गायत्री मंत्र की रचना करने वाले महर्षि विश्वामित्र ने जन्म लिया था तो बिहार को एक बार फिर से ऊर्जावान बनाने और गौरवान्वित करने का काम बिहार के युवाओं को करना है.
अमित शाह ने छात्र-छात्राओं को दिया मेडल
जमुहार जीएनएसयू का दीक्षांत समारोह में शामिल हुए अमित शाह. 800 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गई. अमित शाह ने छात्र-छात्राओं को मेडल दिया.
लालू यादव पर गृहमंत्री अमित शाह ने बोला हमला
लालू यादव पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजद वाले सोचते हैं कि लालू यादव जी फोटो पोस्टर पर नहीं लगाने से बिहार की जनता उनके जंगलराज को भूल जाएगी. लेकिन जनता उसे याद रखेगी.
1857 के सिपाही विद्रोह को अमित शाह ने किया याद
वीर कुंवर सिंह को याद करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वे 80 साल के होते हुए भी झंडा लेकर उस विद्रोह में शामिल हुए. अमित शाह ने ऐलान किया कि भारत सरकार उनके नाम का स्मारक बनवाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि आज के युवाओं तक उनकी वीरगाथा पहुंचनी चाहिए.
'इतिहासकारों ने वीर कुंवर सिंह को इतिहास में उचित स्थान नहीं दिया'
आरा में वीर कुंवर सिंह के गांव में गरजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इतिहासकारों पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इतिहासकारों ने वीर कुंवर सिंह ने इतिहास में उचित स्थान नहीं दिया. वहीं उन्होंने कहा कि मैंने बचपन से लेकर आज तक ऐसा भव्य कार्यक्रम नहीं देखा, जैसा आज देख रहा हूं.