Amit Shah in Bihar: अमित शाह ने कहा- वीर कुंवर सिंह के नाम भारत सरकार बनवाएगी स्मारक, इतिहासकारों पर लगाया बड़ा आरोप
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के रोहतास और भोजपुर में पहुंचे. भोजपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और रोहतास में दीक्षांत समारोह में शामिल हुए.
अमित शाह ने कहा कि इस भूमि की हवा, पानी और कण-कण में उर्जा प्रदान करने की क्षमता है. यही भूमि है जहां गायत्री मंत्र की रचना करने वाले महर्षि विश्वामित्र ने जन्म लिया था तो बिहार को एक बार फिर से ऊर्जावान बनाने और गौरवान्वित करने का काम बिहार के युवाओं को करना है.
जमुहार जीएनएसयू का दीक्षांत समारोह में शामिल हुए अमित शाह. 800 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गई. अमित शाह ने छात्र-छात्राओं को मेडल दिया.
लालू यादव पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजद वाले सोचते हैं कि लालू यादव जी फोटो पोस्टर पर नहीं लगाने से बिहार की जनता उनके जंगलराज को भूल जाएगी. लेकिन जनता उसे याद रखेगी.
वीर कुंवर सिंह को याद करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वे 80 साल के होते हुए भी झंडा लेकर उस विद्रोह में शामिल हुए. अमित शाह ने ऐलान किया कि भारत सरकार उनके नाम का स्मारक बनवाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि आज के युवाओं तक उनकी वीरगाथा पहुंचनी चाहिए.
आरा में वीर कुंवर सिंह के गांव में गरजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इतिहासकारों पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इतिहासकारों ने वीर कुंवर सिंह ने इतिहास में उचित स्थान नहीं दिया. वहीं उन्होंने कहा कि मैंने बचपन से लेकर आज तक ऐसा भव्य कार्यक्रम नहीं देखा, जैसा आज देख रहा हूं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जगदीशपुर में 'बाबू वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. केंद्रीय गृहमंत्री ‘‘अमृत महोत्सव’’ के तहत भोजपुर जिले के जगदीशपुर में 1857 के वीर कुंवर सिंह के विद्रोह की स्मृति में आयोजित इस समारोह में शामिल हुए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. गृह मंत्री अब से कुछ देर में जगदीशपुर में 1857 के विद्रोह के नायकों में से एक बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं.
अपने आज के कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पटना एयरपोर्ट पहुंच गये हैं. यहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. दिनभर में गृहमंत्री शाह के कई कार्यक्रम हैं.
भोजपुर के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेज की ट्रकों से भरकर कार्यक्रम स्थल पर तिरंगा झंडा लाया जा रहा है. सवा लाख से ज्यादा लोगों के कार्यक्रम में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं अब से कुछ ही देर में कार्यक्रम शुरू होगा. गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में यहां पर लोगों को संबोधित भी करेंगे.
भोजपुर के इस पंडाल में कुल 120 ब्लॉक का निर्माण किया गया है. प्रति ब्लॉक 2000 व्यक्तियों के बैठने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री के संबोधन के लिए 70 फुट लम्बा और 30 फुट चौड़े मंच का निर्माण किया गया है. बीजेपी नेताओं की ओर से कार्यक्रम स्थल समेत पूरे राज्य में दौरा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों के बीच पहुंच आमंत्रण पत्र बांटे गये थे.
कार्यक्रम के दिन सभी प्रशासनिक तैयारियों को लेकर सीआरपीएफ, एसएसबी, बम एस्कॉर्ट और स्टेट पुलिस जायजा ले रही है. मेन गेट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक गहन जांच के बाद ही अंदर जामे की अनुमति दी जा रही है. वहीं किलानुमा स्टेज भी शानदार तरीके के तैयार किया गया है. भव्य कार्यक्रम को लेकर दुलौर स्थित सभा स्थल पर सौ फुट चौड़ा व नौ सौ फुट लंबा तीन पंडाल बनाये गये हैं.
भोजपुर के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में लोग तिरंगा झंडा लेकर तैयार दिख रहे हैं. विश्व रिकॉर्ड का हिस्सा बनने की संभावना को लेकर लोगों में उत्साह साफ दिख रहा है.
भोजपुर में कार्यक्रम स्थल पर ही लोगों को लाठी में तिरंगा थमाया जायेगा. जिसको लेकर लाखों की संख्या में तिरंगा लाया गया है. वहीं कार्यक्रम स्थल दुलौर में पूरी प्रशासनिक टीम और बीजेपी का शीर्ष प्रबंधन दिन-रात एक कर कार्यक्रम की सफलता को लेकर जुटा हुआ था. तय कार्यक्रम के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनता को संबोधित भी करेंगे.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा इस समारोह में हम ध्वजवाहकों की संख्या पर कोई सीमा नहीं लगा सकते, लेकिन यह 75,000 से कम नहीं होगा. अधिक लोगों का शामिल होना प्रसन्नता की बात होगी. उपस्थित लोगों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. वहीं लोग इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जगदीशपुर के राजा वीर कुंवर सिंह एक दुर्लभ हिंदू शासक के उदाहरण के रूप में सामने आए थे, जो जाति आधारित भेदभाव में विश्वास नहीं करते थे और निचली जातियों के लोगों को अपने निजी अंगरक्षकों के रूप में रखते थे. अगर उनके जैसे कुछ और होते तो पानीपत की लड़ाई में हिंदू राजाओं को हार का सामना नहीं करना पड़ता.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, अमृत महोत्सव समारोह के सफल आयोजन के लिए भोजपुर में डेरा डाले हुए हैं. इस कार्यक्रम में 75000 लोगों द्वारा झंडा फहराने का विश्व रिकॉर्ड बनेगा. इस मौके पर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम भी उपस्थित रहेगी. संजय जायसवाल ने बताया कि पाकिस्तान का रिकॉर्ड लगभग 56,000 झंडों का है, जो 2004 में बना था.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ‘‘अमृत महोत्सव’’ के तहत भोजपुर जिले के जगदीशपुर में 1857 के वीर कुंवर सिंह के विद्रोह की स्मृति में आयोजित एक समारोह में शामिल होंगे. उनकी मौजूदगी में आयोजित होने वाले समारोह में 75,000 से अधिक लोग एक साथ तिरंगा लहराएंगे. ये अपने आप विश्व रिकॉर्ड होगा.
बैकग्राउंड
Amit Shah Bihar Visit Live: देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज यानी 23 अप्रैल को बिहार के रोहतास (Rohtas) आए. यहां पर वे गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (Gopal Narayan Singh University) के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. बिहार के राज्यपाल फागु चौहान (Fagu Chauhan) भी इस दौरान उपस्थित थे.
800 छात्र-छात्राओं को इस दीक्षांत समारोह में उपाधि प्रदान की गई. जिसकी व्यापक रूप से तैयारी चल रही थी. जमुहार के परिसर में बड़ा सा पंडाल बनाया गया था, ताकि एक साथ लगभग चार हजार लोग बैठ सकें. यह विश्वविद्यालय का कार्यक्रम था, जिसमें आम लोगों की सहभागिता नहीं थी. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उपलब्धियां बताईं. इस दीक्षांत समारोह में प्रदेश के कई नेताओं ने भी भाग लिया.
ये बड़े चहरे भी कार्यक्रम का होंगे हिस्सा
गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के इस पहले दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई अन्य नेता भी शामिल हुए. इसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, लोकसभा सांसद मनोज तिवारी और अन्य लोकसभा सांसद डॉ. संजय जायसवाल का नाम था.
ज्ञात हो कि एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में नीतीश कुमार और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल से मिले. यहां से वो सीधे आरा के जगदीशपुर के लिए रवाना हो गए. यहां वे बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर बीजेपी द्वारा आयोजित विजयोत्सव में शामिल हुए. यहां वीर कुंवर सिंह के बारे में बताया. असके बाद वे नारायण मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले गए. इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -