एक्सप्लोरर
Advertisement
Bihar Elections, Poll of Polls LIVE: तमाम एग्जिट पोल्स में तेजस्वी यादव की लहर, जानिए किसने कितनी सीटें दी हैं
एबीपी-सी-वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 104-128 सीटें मिलती दिख रही हैं और महागठबंधन को 108-131 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. इसके अलावा चिराग पासवान की एलजेपी को सिर्फ 1-3 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. वहीं अन्य के खाते में 4-8 सीटें जाने का अनुमान है.
LIVE
Background
नई दिल्ली: बिहार में इस बार किसकी सरकार बनेगी ये तो 10 नवंबर को पता चलेगा, लेकिन तीनों चरणों के चुनाव खत्म होने के बाद तमाम तरह के एग्ज़िट पोल्स के नतीजे आ चुके हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार तीन चरणों में मतदान हुए. आज आखिरी चरण की वोटिंग के साथ ही जनता ने तमाम नेताओं की किसमत ईवीएम में कैद कर दी है.
पिछले चुनाव के कैसे रहे थे नतीजे
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी को सबसे ज्यादा 80 सीटों पर जीत मिली थीं. वहीं दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू थी, जिसे 71 सीटें हासिल हुई थीं. इसके अलावा बीजेपी को 54, कांग्रेस को 27, एलजेपी को 2, आरएलएसपी को 2, हम को 1 और अन्य के हिस्से में 7 सीटें गई थीं.
21:04 PM (IST) • 07 Nov 2020
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने बिहार के एग्जिट पोल में तेजस्वी की अगुवाई वाले महागठबंधन को 116-138 सीटों के साथ सबसे आगे दिखाया है. एनडीए को 91-119 सीटें ही दी गई हैं, जबकि एलजेपी को 5-8 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इस चुनाव में एक्सिस माई इंडिया ने 3-6 सीटों पर दी है.
20:29 PM (IST) • 07 Nov 2020
न्यूज़ 18 के टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल में महागठबंधन भारी बहुमत के साथ जीतता दिखाई दे रहा है. इस एग्ज़िट पोल में तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन को 169-191 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि एनडीए 44-56 सीटों पर ही सिमटती नज़र आ रही है. अन्य पार्टियां 4 से 12 सीटें जीत सकती हैं.
19:48 PM (IST) • 07 Nov 2020
टीवी 9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल में भी महागठबंधन एनडीए से आगे नज़र आ रहा है. जहां एनडीए को टीवी 9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल में 110-120 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, वहीं महागठबंधन को 115-125 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. अन्य को इस एग्जिट पोल में 13-18 सीटें दी गई हैं.
19:18 PM (IST) • 07 Nov 2020
Bihar Elections, Poll of Polls LIVE:अन्य एग्ज़िट पोल से अलग दैनिक भास्कर के एग्ज़िट पोल में एनडीए को बिहार में बहुमत मिलने के आसार दिख रहे हैं. एनडीए भास्कर के एग्जिट पोल में 120-127 सीटें जीत रही है, जबकि महागठबंधन को भास्कर के एग्जिट पोल में 71-81 सीटें ही दी गई हैं. हालांकि भास्कर का एग्जिट एलजेपी के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. एलजेपी को इस एग्जिट पोल में 12-23 सीटें मिल रही हैं. अन्य पार्टियां 19-27 सीटें जीत रही हैं.
18:57 PM (IST) • 07 Nov 2020
रिपब्लिक जन की बात एग्जिट पोल में भी तेजस्वी यादव का जादू चलता दिख रहा है. महागठबंधन को इस बार 118- 138 सीटें मिलती नज़र आ रही हैं. जबकि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए 91-117 सीटों पर सिमटती नज़र आ रही हैं.
Load More
Tags :
Bihar Elections News Bihar Elections Exit Poll Bihar Vidhan Sabha Chunav ABP CVoter Exit Poll Bihar Exit Poll JDU Bihar Assembly Elections 2020 Exit Poll Latest News Exit Poll Results 2020 Poll Of Polls Results BBihar Elections Bihar Elections 2020 Exit Poll Bihar Exit Poll Bihar Exit Poll 2020 Bihar Election Exit Poll Bihar Elections 2020 RJD BJP Congressहिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement