Bihar Elections, Poll of Polls LIVE: तमाम एग्जिट पोल्स में तेजस्वी यादव की लहर, जानिए किसने कितनी सीटें दी हैं
एबीपी-सी-वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 104-128 सीटें मिलती दिख रही हैं और महागठबंधन को 108-131 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. इसके अलावा चिराग पासवान की एलजेपी को सिर्फ 1-3 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. वहीं अन्य के खाते में 4-8 सीटें जाने का अनुमान है.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
07 Nov 2020 09:06 PM
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने बिहार के एग्जिट पोल में तेजस्वी की अगुवाई वाले महागठबंधन को 116-138 सीटों के साथ सबसे आगे दिखाया है. एनडीए को 91-119 सीटें ही दी गई हैं, जबकि एलजेपी को 5-8 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इस चुनाव में एक्सिस माई इंडिया ने 3-6 सीटों पर दी है.
न्यूज़ 18 के टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल में महागठबंधन भारी बहुमत के साथ जीतता दिखाई दे रहा है. इस एग्ज़िट पोल में तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन को 169-191 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि एनडीए 44-56 सीटों पर ही सिमटती नज़र आ रही है. अन्य पार्टियां 4 से 12 सीटें जीत सकती हैं.
टीवी 9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल में भी महागठबंधन एनडीए से आगे नज़र आ रहा है. जहां एनडीए को टीवी 9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल में 110-120 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, वहीं महागठबंधन को 115-125 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. अन्य को इस एग्जिट पोल में 13-18 सीटें दी गई हैं.
Bihar Elections, Poll of Polls LIVE:अन्य एग्ज़िट पोल से अलग दैनिक भास्कर के एग्ज़िट पोल में एनडीए को बिहार में बहुमत मिलने के आसार दिख रहे हैं. एनडीए भास्कर के एग्जिट पोल में 120-127 सीटें जीत रही है, जबकि महागठबंधन को भास्कर के एग्जिट पोल में 71-81 सीटें ही दी गई हैं. हालांकि भास्कर का एग्जिट एलजेपी के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. एलजेपी को इस एग्जिट पोल में 12-23 सीटें मिल रही हैं. अन्य पार्टियां 19-27 सीटें जीत रही हैं.
रिपब्लिक जन की बात एग्जिट पोल में भी तेजस्वी यादव का जादू चलता दिख रहा है. महागठबंधन को इस बार 118- 138 सीटें मिलती नज़र आ रही हैं. जबकि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए 91-117 सीटों पर सिमटती नज़र आ रही हैं.
टाइम्स नाउ ने अपने एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन को 116 सीटें दी हैं. इसके अलावा महागठबंधन टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में भी बिहार में सबसे बड़ा गठबंधन बनकर उभरा है. महागठबंधन को 120 सीटें मिलती नज़र आ रही हैं. वहीं एलजेपी को टाइम्स नाउ के एग्ज़िट पोल में 1 सीटें ही मिली हैं. जबकि अन्य को 6 सीटें मिलती दिख रही हैं.
Bihar Elections, Poll of Polls LIVE: बिहार में इस बार सत्ता की कुर्सी किस पार्टी को मिलेगी, ये जानने के लिए आपको 10 नवंबर तक का इंतज़ार करना पड़ेगा, लेकिन आज एग्जिट पोल्स के आंकड़े या बात ज़रूर साफ कर देंगे की जनता के मन में क्या है और उन्होंने किसे वोट दिया है.
तीसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव के एग्ज़िट पोल के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं. कुछ ही देर में पता चल जाएगा कि किस पार्टी को पोल ऑफ पोल्स में बहुत मिल रहा है.
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: बिहार में इस बार किसकी सरकार बनेगी ये तो 10 नवंबर को पता चलेगा, लेकिन तीनों चरणों के चुनाव खत्म होने के बाद तमाम तरह के एग्ज़िट पोल्स के नतीजे आ चुके हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार तीन चरणों में मतदान हुए. आज आखिरी चरण की वोटिंग के साथ ही जनता ने तमाम नेताओं की किसमत ईवीएम में कैद कर दी है.
पिछले चुनाव के कैसे रहे थे नतीजे
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी को सबसे ज्यादा 80 सीटों पर जीत मिली थीं. वहीं दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू थी, जिसे 71 सीटें हासिल हुई थीं. इसके अलावा बीजेपी को 54, कांग्रेस को 27, एलजेपी को 2, आरएलएसपी को 2, हम को 1 और अन्य के हिस्से में 7 सीटें गई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -