Live Video: बिहार के सीतामढ़ी में देखते-देखते तेज धार में बह गया चचरी का पुल, बागमती में कूदे लोग
बागमती नदी में अचानक बारिश के बाद से पानी काफी बढ़ गया था. जिस वक्त पुल नदी की तेज धार में बह रहा था उस समय एक दर्जन से अधिक लोग उसको पार कर रहे थे. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई.
सीतामढ़ीः बिहार में 'यास' तूफान का असर लगातार देखने को मिल रहा है. इस चक्रवात में कई घंटों तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद बागमती नदी पर बना एक चचरी का पुल बह गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे देखते ही देखते चचरी का पुल पानी की तेज धार में टूट कर बह गया. इस दौरान पुल पर कई लोग पैदल और साइकिल से एक से दूसरे छोड़ को पार कर रहे थे.
तूफान के बाद तेज बारिश से नदी में बढ़ गया था पानी
बताया जाता है कि बागमती नदी में अचानक बारिश के बाद से पानी काफी बढ़ गया था. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई. जिस वक्त चचरी पुल नदी की तेज धार में बह रहा था उस समय एक दर्जन से अधिक लोग उसको पार कर रहे थे. यह पूरा मामला बेलसंड के चंदौली का बताया जा रहा है. सीतामढ़ी में 'यास' तूफान के दौरान हुई पहली बारिश आने के बाद ऐसी विकराल स्थिति उत्पन्न हो गई है. अभी पूरा मानसून आना बाकी है.
पुल बहने का डरावना दृश्य. सीतामढ़ी जिले के बेलसंड में बागमती नदी पर बने चचरी पुल को तेज धार में बहता हुआ देख शख्स ज़ोर से चिल्ला कर बचने को आगाह कर रहा है. एक दर्जन से अधिक लोग चचरी पुल के सहारे एक ओर से दूसरी ओर जा रहे थे। pic.twitter.com/4HI6yfV4yD
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) May 29, 2021
शुक्रवार को बिहार में वज्रपात से सात लोगों की मौत
गौरतलब है कि चक्रवात तूफान को लेकर बिहार में 30 अप्रैल तक अलर्ट जारी किया गया है. इस तूफान की वजह से बिहार में कई जगहों से बर्बादी की तस्वीर आई है. कहीं मकानों में दरार पड़ गई तो कहीं घर ही गिर गया. इसके अलावा वज्रपात से भी लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को बिहार में वज्रपात से सात लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन सभी के परिजनों को चार-चार लाख रुपया देने का एलान किया.
यह भी पढ़ें-
Bihar Corona Update: फिर घटी जांच की संख्या, दो दिनों से एक लाख से भी कम हो रहे टेस्ट; देखें लिस्ट