कटिहार: जिले के प्राणपुर थाने में बीते 17 सितंबर को शराब तस्करी के आरोप में हिरासत में लिए गए शख्स प्रमोद सिंह की मौत हो गई थी. मौत के बाद जमकर बवाल हुआ था. पुलिस की पिटाई तक की गई थी. थाने में लोगों ने घुसकर जमकर बवाला काटा था. अब हाजत की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें दिख रहा है कि शख्स की कैसे पांच से छह सेकेंड में मौत हो जाती है. सीसीटीवी फुटेज हाजत का बताया जा रहा है जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर पुलिस की ओर से कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है.


वायरल वीडियो सिर्फ 31 सेकेंड का ही है जो प्राणपुर के थाने का बताया जा रहा है. सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर पूरा वीडियो सामने क्यों नहीं आया है. क्योंकि कुछ साल पहले कटिहार के तत्कालीन एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने अपने स्वागत कार्यक्रम में सरकारी पिस्टल से हवाई फायरिंग की थी. बाद में उसे जांच के क्रम में खिलौना कहा गया था, लेकिन जब इसकी जांच बड़े पैमाने पर की गई तो दूध का दूध पानी का पानी हो गया था.






यह भी पढ़ें- Goods Train Derail: मुगलसराय से गया जाने के दौरान पटरी से उतरे मालगाड़ी के 22 डिब्बे, अप-डाउन लाइन पर कई ट्रेनें प्रभावित


घटना के दिन बवाल में 10 पुलिसकर्मी हुए थे घायल


बता दें कि घटना के बाद 17 सितंबर को शनिवार की दोपहर थाने में आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ कर दी थी. घटना में एसएचओ समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी. पथराव में एसएचओ शैलेश कुमार को काफी गंभीर चोट लगी थी. लोगों ने उनकी सर्विस रिवॉल्वर तक छीन ली थी. पुलिस ने अमरोल के रहने वाले प्रमोद सिंह को शुक्रवार की रात शराब तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया था. ग्रामीण का आरोप था कि पुलिस की पिटाई से प्रमोद की मौत हुई है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: शख्स ने पत्नी के साथ मां और तीन बच्चों पर हसूली से किया वार, एक की मौत, ट्रेन से कटकर दी खुद की जान